गोंदिया. ग्रामीण थाने के तहत साईं माऊली कॉलोनी, सेलटैक्स कॉलोनी में 25 जनवरी की रात करीब 12 बजे अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर चाकू की नोक पर चोरी कर करीब 21 लाख रु. के सोने-चांदी के आभूषण व नकद लेकर फरार हो गए थे. रिहायशी क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना होने से दहशत का वातावरण निर्माण हो गया था. पुलिस ने इस चोरी पर सख्त कदम उठाकर पुलिस ने अगले ही दिन दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. उल्लेखनीय है कि शिवाजी नगर, साई माऊली कॉलोनी में आरोपी मुकेशकुमार डोंगरे (59), आर्यन मुकेशकुमार डोंगरे (24) किराए किराए से रह रहे थे. उनकी गतिविधियां संदिग्ध थी. फिर्यादि प्रतीक लालचंद उइके की शिकायत मिलते ही उन्हें हरकत में लिया गया.
पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे ने इस चोरी की घटना को उजागर कर आरोपियों की पकड़ने के लिए स्थानीय अपराध शाखा टीम को काम पर लगाया. पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर ने दो पथक बनाए और जांच शुरू की. पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस साईं माऊली कॉलोनी के उस मकान पर पहुंची जहां ये दो व्यक्ति किराए से रहते थे. पुलिस को उसके घर पर ताला लगा दिखा. पुलिस को सूचना मिली कि ये व्यक्ति बालाघाट के लिए स्कूटी से निकले है. पुलिस ने जरा भी समय न गवाते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस टीम ने आरोपियों को रजेगांव जिला बालाघाट से हिरासत में लिया. आरोपियों के पास जब स्थित एक काले बैग की तलाशी ली गई तो उसमें सोने-चांदी के आभूषण और नकद रकम थी. इन दोनों लोगो से पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने आभूषण और रकम 25 जनवरी को साईं माऊली कॉलोनी से चाकू दिखाकर चोरी की है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से सोने के 19 लाख 46 हजार रु. कीमत के सोने के आभूषण, 1 लाख 22 हजार 640 रु. कीमत के चांदी के आभूषण, 28 हजार रु. नकद, 80 हजार रु. कीमत की स्कूटी व 30 हजार रु. कीमत के दो मोबाइल ऐसा कुल 22 लाख 6 हजार 640 रु. माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में महिला पुलिस उपनिरीक्षक वनिता सायकर, हवलदार संजय चव्हाण, दीक्षितकुमार दमाहे, रियाज शेख, इंद्रजित बिसेन, प्रकाश गायधने, सुबोधकुमार बिसेन, सिपाही छगन विठ्ठले, राकेश इंदुरकर, घनश्याम कुंभलवार ने की.
21 लाख के आभूषण उड़ाने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, घर में घुसकर चाकू की नोक पर जबरन चोरी
RELATED ARTICLES






