गोंदिया। विदर्भ के किसानों की दयनीय अवस्था, बेरोजगारी, गिरती शिक्षा प्रणाली, कमरतोड़ महंगाई एवं आम नागरिक की विविध समस्याओं को लेकर बेफिक्र राज्य सरकार के विरोध में आगामी 23 दिसम्बर को आम आदमी पार्टी द्वारा भव्य महामोर्चा का आयोजन किया गया है जो विधानभवन पर जाकर धमकेगा एवं अपनी आवाज सरकार के समक्ष बुलंद करेंगा।
इस मोर्चे का नेतृत्व आप के राज्य संयोजक रंगा राचुरे, विदर्भ संयोजक देवेंद्र वानखेड़े, विदर्भ कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी करेंगे। महामोर्चे की शुरुवात दोपहर 12 बजे नागपुर के यशवंत स्टेडियम से की जायेगी जो अपनी आवाज बुलंद कर विधानभवन पर पहुचेगी।
मोर्चे में अधिक से अधिक संख्या में अपनी विविध मांगो के लिए सहभागी होने की अपील गोंदिया जिले के आप के संयोजक उमेश दमाहे ने की है।
प्रमुख मांगें
1. कृषि मजदूरों को रोजगार गारंटी योजना के तहत काम दिया जाए
2. गन्ने का एफआरपी बढ़ाकर निश्चित एफआरपी की राशि देने के लिए जीआर तैयार किया जाए
3. कपास को 10000 रुपये प्रति क्विंटल की दर देकर कपास का निर्यात बढ़ाया जाए
4. कृषि कार्य हेतु दिन में 12 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएं। अतिदेय बिल और कर्ज माफ किया जाना चाहिए
5. बिजली कंपनियों का ऑडिट करने के बाद दिल्ली की तर्ज पर 200 यूनिट बिजली मुफ्त और 200 से 400 यूनिट आधी दर पर देनी चाहिए.
6. सरकारी स्कूलों को दिल्ली की तर्ज पर अपग्रेड किया जाए। कम संख्या वाले एक भी स्कूल को बंद नहीं किया जाएं
7. प्रधानमंत्री आवास योजना की रुकी हुई राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाए। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को मालिकाना हक दिया जाए
8. जंगली जानवरों के प्रबंधन के लिए मौजूदा कानूनों में संशोधन करें
9. आदिवासियों और गैर आदिवासियों के कई वर्षों से लंबित वन भूमि के पट्टे का मामला सुलझाया जाए और कब्जाधारियों को पट्टे दिए जाएं.
10. पूरे राज्य में सूखा घोषित किया जाए और प्रति हेक्टेयर 50000 रुपये का मुआवजा दिया जाए। बीमा कंपनियों को फसल बीमा देना अनिवार्य किया जाए