गोंदिया. पुलिस थाना नैहाटी जिला चैबिसपरगना, प.ब. में दर्ज अप.क्र. 227/2025 दिनांक 17.08.2025 धारा 316(5)/3(5) बी.एन.एस. में नामजद आरोपीगणों की गाडी संख्या 12834 अहमदाबाद एक्सप्रेस से हावडा से नागपुर तक जाने की सूचना सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपुर के माध्यम से प्राप्त होने पर रेसुब पोस्ट गोंदिया, सीआईबी गोंदिया, मंडल टास्क टीम गोंदिया के अधिकारी एवं बल सदस्यों द्वारा उक्त गाडी को गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्र. 03 पर समय 20.33 बजे आगमन उपरांत चेक करने पर आरोपीगण परिलक्षित नही हुए. गाडी का ठहराव कम होने से गाडी रवाना होने के समय बल सदस्यों को निर्देशित कर आगे के लिए रवाना करने पर प्राप्त फोटो के आधार पर गाडी के वातानुकुलित कोच बी-7 बर्थ 33, 34, 36 पर परिवार के साथ सफर करते पाया उक्त व्यक्ति से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता अतुल वल्द सत्यवान उर्फ सतीष जाधव उम्र 24 वर्श निवासी ग्राम वलवन, ता. आटपाडी, थाना आटपाडी, जिला सांगली महाराश्ट्र बताया और हावडा से नागपुर तक सफर करना बताया और बताया कि वह सोना कारागीर का कार्य नैहाटी कोलकाता में करता है और विशयांकित अपराध में लाये गये सोने के संबंध में पुछताछ करने पर 275 ग्राम सोना लेकर यात्रा करना बताया. उक्त आरोपी तथा परिजनों को बल सदस्यों द्वारा तीरोडा रेलवे स्टेषन में उतारकर सभी को उनके सामग्री के साथ रेसुब पोस्ट गोंदिया लाया गया. बाद बरामद धातु की परख हेतु श्री रीतेष कुमार सोनी, श्री रमनिकलाल ज्वेलर्स, गोरेलाल चौक गोंदिया को रेसुब पोस्ट गोंदिया में बुलाकर परिक्षण कराया गया जिन्होने धातु की परख कर सोना होना बताया जिसका वजन 275.930 ग्राम तथा कींमत रू. 27,50,000/- बताया. उपरोक्त वर्णित आरोपी बरामद संपत्ति के साथ जिस हालत में हिरासत में लिया गया था उसी हालत में सही-सलामत अग्रिम कार्यवाही हेतु श्री हाजीकुल आलम, जाॅच अधिकारी/पुलिस उप-निरीक्षक, स्थानीय पुलिस थाना नैहाटी, जिला चौबीस परगना(प.ब.) को सुपूर्द किया गया. जांच अधिकारी द्वारा सभी से पूछताछ उपरंात अतुल को गिरफ्तार कर अपने कब्जे में लिया और अन्य उसके परिवार के सदस्यों को मौके से छोडा गया. उक्त कार्यवाही माननीय मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब दपूमरे नागपुर के निर्देषन में पोस्ट प्रभारी रेसुब पोस्ट गोंदिया, एन.पी.पाण्डेय, निरीक्षक समीर खालको अप.गु.षा. के मार्गदर्षन में की गई जिसमें उनि, दीपक कुमार, सउनि, आर.एस.बागडेरीया, के.के.निकोडे, प्रआ राहुल सिंह, रवि कटरे, एम.के.चौबे, सतीष इंगले, आरक्षक मुरारी, सतीष रंजन, कुषवाह तथा महिला आरक्षक जया उके का कार्य सराहनीय रहा.
27.50 लाख रु. का सोना ले जाते हुए युवक को अहमदाबाद एक्सप्रेस में पकड़ा
RELATED ARTICLES