शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों को दी चेतावनी
गोंदिया : सरकार ने 30 जून से विदर्भ में सभी स्कूलों को शुरू करने के निर्देश की घोषणा की है. इस बीच जिले के कुछ निजी संस्थानों ने 12 जून से स्कूल शुरू कर दिए हैं. कुछ स्कूल शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को 30 जून तक बंद रखें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी, ऐसी चेतावनी दी है. जिससे इन स्कूलों में हड़कंप मच गया है.
इस समय गर्मी अपने अंतिम चरण में है. वहीं मृग नक्षत्र होने के बावजूद जिले में अभी तक तेज बारिश नहीं हुई है. मानसून की देरी के कारण नागरिकों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है क्योंकि तेज धूप और जीवन अस्त-व्यस्त है. सरकार ने खुद विदर्भ में 30 जून के बाद सभी स्कूलों को शुरू करने के निर्देश दिए थे. इस बीच जिले के कुछ निजी स्कूलों ने प्रशासन के इन निर्देशों की अनदेखी करते हुए 12 जून से स्कूल शुरू कर दिए. ऐसे में छात्रों के लिए कड़ी धूप में स्कूल जाना पड़ रहा है. इन सबके मद्देनजर जिले के कुछ सामाजिक संगठनों ने इस प्रकार के स्कूलों का विरोध किया और जिला परिषद के शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराकर इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस बीच जिला परिषद के माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा विभाग ने इस पर ध्यान देते हुए पत्र जारी कर 30 जून तक स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं और 30 जून से पहले स्कूल शुरू होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
गट शिक्षाधिकारी को निर्देश
शिक्षा विभाग को शिकायत मिली थी कि शहर के कुछ निजी स्कूल 12 जून से शुरू हो गए हैं और कुछ स्कूल शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. शिक्षाधिकारी (प्राथमिक) डा. महेंद्र गजभिये व शिक्षाधिकारी (माध्यिमक) कादर शेख ने 15 जून को पत्र जारी कर विद्यालयों को बंद करने तथा 30 जून से पहले विद्यार्थियों के लिए कोई भी विद्यालय नहीं खोलने का आदेश दिया है.
पत्र मिलते ही स्कूल बंद
बताया गया है कि जिले के सभी स्कूलों को 30 जून से पहले नहीं खोलने का निर्देश मिलते ही शुरू हुए निजी स्कूलों ने फिलहाल अपने स्कूल बंद कर दिए हैं.