गोंदिया : बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलमार्ग पर 31 अगस्त से 15 सितंबर तक चौथी रेलवे लाइन का काम किया जाएगा. इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसमें एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. 6 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं और 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. ये सभी ट्रेनें 15 सितंबर के बाद फिर से शुरू होंगी. 16 दिनों तक ट्रेनें रद्द रहने से पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा जाने वाले यात्री प्रभावित होंगे. इस दौरान त्योहारों के कारण देश से बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी होगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है. जिससे यात्रियों को परेशानी होने की संभावना है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर से झारसुगुड़ा तक 206 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन पर चौथी रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है. अब तक 150 किलोमीटर से ज़्यादा लाइन का काम पूरा हो चुका है. इस प्रकल्प के तहत रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ा जाएगा. यह काम 31 अगस्त से 15 सितंबर के बीच चरणों में पूरा किया जाएगा.
16 दिनों तक 30 से अधिक ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रियों को होंगी परेशानी
RELATED ARTICLES