Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorized32 हज यात्रियों ने उठाया हज पूर्व प्रशिक्षण, वेक्सीनेशन और हेल्थ चेकअप...

32 हज यात्रियों ने उठाया हज पूर्व प्रशिक्षण, वेक्सीनेशन और हेल्थ चेकअप का लाभ

गोंदिया ख़ादिमुल हुज्जाज कमेटी ने किया हज यात्रियों का सत्कार
गोंदिया : इस साल हज यात्रा- 2023 (1444 हिजरी) के सफर के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से 32 जायरीन गोंदिया जिले से हज यात्रा पर जा रहे है। हर साल इन हज यात्रियों को हज पर जाने के पूर्व हज सफर का प्रशिक्षण, उनका टिकाकरण, स्वास्थ्य जांच व सत्कार की जिम्मेदारी हाजियों की खिदमतगार, गोंदिया ख़ादिमुल हुज्जाज कमेटी पूरी करती है।
इस वर्ष भी गोंदिया ख़ादिमुल हुज्जाज कमेटी द्वारा हज जायरीनों के लिए गोंदिया के आज़ाद लाइब्रेरी के मुस्लिम हॉल में 25 मई को प्रोग्राम का आयोजन किया गया था, जहां 32 हज यात्रियों ने हज पूर्व प्रशिक्षण, हेल्थ चेकअप, मेनिनजाइटिस, सीजनल इन्फ्लूएंजा वैक्सीन और पोलियों डोज का लाभ उठाया।
हज यात्रियों को हज पूर्व प्रशिक्षण देने मुख्य प्रशिक्षक (हज ट्रेनर) हाफिज इमरान अली,भंडारा, हाजी मोहम्मद शब्बीर शेख,भंडारा, हाजी मौलाना अब्दुल सत्तार खान, हाजी मौलाना अखलाक उर्र रहमान ने विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण देकर हज सफर को आसान बनाने का तरीका समझाया। इसके लिए बतौर प्रोजेक्टर भी लगाया गया।
हज यात्रियों के वेक्सीनेशन हेतु जिला शासकीय सामान्य अस्पताल के जिला शल्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरीश मोहबे के मार्गदर्शन में निवासी वैधकीय अधिकारी डॉ. बी.डी. जायसवाल की देखरेख में स्वास्थ्य टीम के डॉ. राणा खान, डॉ. मनीष दमाहे, वैक्सीन को-कॉर्डिनेटर मनीष मदने, स्वास्थ्य सेविका आस्मा व अन्य टीम ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। हज यात्रियों का सत्कार व मुबारक़बाद गोंदिया ख़ादिमुल हुज्जाज कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल जब्बार खान जीलानी, सचिव हाजी प्रोफेसर जफर खान, सह सचिव जावेद खान (पत्रकार), कोषाध्यक्ष हुसैन शेख, प्रोफेसर सफीउल्ला खान, अनवर खान, तालिब बेग , शकील मंसूरी, इमरान शेख , सादिक शेख, गुड्डू हुसैनी, यूनुस पटेल, अय्यूब शेख, शकील जाजम, अब्दुल कादर खान जीलानी,सज्जू तिगाला,सादाब शेख, रिजवाना बाजी, अफजल शेख, अदीब खान आदि ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments