स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई
गोंदिया. गोंदिया जिले में मोटरसाइकिल चोरी घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इसी बीच स्थानीय अपराध शाखा ने 4 मोटरसाइकिल सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा की टीम मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी बीच मिली गुप्त जानकारी के आधार पर बालाघाट जिले के कुम्हारी निवासी निलेश सुलाखे (19) को धापेवाड़ा से गिरफ्तार किया गया. उससे पुछताछ करने पर उसने बताया कि बालाघाट जिले से बाइक चुरा कर बेचने के लिए टी.बी. टोली गोंदिया में मोटरसाइकिल क्र. एमपी 50 – एमएल 8070 व एमपी 40 – बीएक्स 3707 छुपा कर रखा था. दोनों बाइक को जब्त किया गया. उसी प्रकार आरोपी गड्डाटोली निवासी अमन शेंडे (20), शास्त्री वार्ड, संजय नगर निवासी राकेश पराते (23), सेलटॅक्स कॉलोनी निवासी शुभम राऊत (23) को गड्डाटोली से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से क्र. एमएच 40 – एसआर 6828, एमएच 35 – एन 4425 की मोटरसाइकिल जब्त की गई.
4 मोटरसाइकिल चोरों को दबोचा
RELATED ARTICLES