गोंदिया. स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने मादक पदार्थ गांजा ले जा रहे दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 12 नवंबर को शहर के रेलटोली परिसर में की गई. इस कार्रवाई में 5 किलो 60 ग्राम व दो मोबाइल ऐसा कुल 1 लाख 36 हजार रु. का माल जब्त किया है. आरोपियों के नाम जबलपुर जिले के तिल्वाराघाट निवासी दीपक गणपत बांशकर (21) व भंडारा जिले के तुमसर निवासी गौरीशंकर प्रकाश चाचीरे (24) बताया गया है.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय अपराध शाखा के टीम को जानकारी मिली कि रेलटोली परिसर से मादक पदार्थ गांजा ले जाया जा रहा है. जानकारी के आधार पर रेलटोली परिसर में हनुमान मंदिर के पास आरोपी दीपक बांशकर व गौरीशंकर चाचीरे को पकड़ा गया. उसके पास से 1 लाख रु. कीमत का सेलो टेप में लिपटा हुआ 5 किलो 60 ग्राम गिला गांजा, 35 हजार रु. कीमत के दो मोबाइल व अन्य माल ऐसा कुल 1 लाख 36 हजार रु. किमत का माल जब्त किया गया. पुलिस उपनिरीक्षक वनिता सायकर की शिकायत पर रामनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुरुषोत्तम अहेरकर, पुलिस उपनिरीक्षक वनिता सायकर, सहायक फौजदार राजू मिश्रा, हवलदार महेश मेहर, दीक्षितकुमार दमाहे, प्रकाश गायधने, संजय चव्हाण, सुबोध बिसेन, विठ्ठलप्रसार ठाकरे, राजकुमार खोटेले, दुर्गेश तिवारी, सोमेंद्रसिंह तुरकर, सिपाही छगन विठ्ठले, संतोष केदार, दुर्गेश पाटिल, घनश्याम कुंभलवार, मुरली पांडे, राम खंदारे ने की.
5.60 किलो गांजा सहित 1.36 लाख रु. का माल जब्त, स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई
RELATED ARTICLES






