गोरेगांव तालुका के कमरगांव में भव्य तीन अंकी संगीतमय नाटक उत्सव संपन्न
विशाल अग्रवाल के हस्ते कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
गोंदिया : गोरेगांव तहसील के ग्राम कमरगांव में, नवयुवक एकता नाट्य समिती द्वारा आयोजित तीन अंकी नाटक बायको नखरे वाली का शुभारंभ पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रतिनिधि विशाल अग्रवाल के शुभ हस्ते, पुर्व सांसद डॉ. खुशालभाऊ बोपचे, गोरेगांव तालुका कॉग्रेस अध्यक्ष जगदिशजी येरोला, माजी पंचायत समिती सभापति मनोज जी. बोपचे, जिला सहकारी बैंक संचालक दुर्गाप्रसाद ठाकरे, की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पुर्व सांसद डॉ. खुशाल बोपचे ने कहा कि, वर्तमान की भाजपा सरकार, एक ठग सरकार है। महिलओं को लाड़ली बहना योजना और किसानों को कर्जमाफी के झुठे आश्वासन देकर सत्ता में आयी है। पिछले महिने भरी चली बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन भाजपा सरकार ने १० हजार रुपए की मुआवजा राशी घोषित की। जबकि नुकसान ३०-३५ हजार का हुआ है। सरकार बड़े उद्योगपति और भुमाफियाओं का करोड़ो अरबो रुपए का कर माफ करती है, लेकिन किसान को मदत देते समय सरकार की तिजोरी हमेशा खाली बताई जाती है। यही स्थिती रही तो जिले का किसान आगामी नागपुर विधानसभा के सत्र में महाराष्ट्र विधानसभा पर मोर्चा ले जाकर घेरेगा। विशाल अग्रवाल ने सभी को पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की ओर से दिपावली की शुभकामनाएं दी तथा भव्य आयोजन में निमंत्रण के लिए नवयुवक एकता नाट्य समिती के अध्यक्ष गणेशजी पारधी एवंम सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया। प्रमुख रुप से जिला परिषद सदस्य ससेन्द्र भगत, कमरगांव सरपंच भागवंतताई अटरे, उपसरपंच धनराज कटरे, शिव भैया नागपुरे, निलमभाऊ हलमारे, बघोली के सरपंच भरत बघेले सहित नागरिकगण उपस्थित थे।
50 हजार के फसल नुकसान झेल रहे किसानों को, ऊंट के मुंह में जीरे जैसे, भाजपा सरकार ने दी 10 हजार रु. की मदत : पुर्व सांसद डॉ. खुशाल बोपचे
RELATED ARTICLES






