Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeUncategorized53 लाख रु. कीमत के 389 मोबाइल लौटाए, पुलिस वर्षगांठ पर प्रशंसनीय...

53 लाख रु. कीमत के 389 मोबाइल लौटाए, पुलिस वर्षगांठ पर प्रशंसनीय कार्य

गोंदिया. जिले के सभी पुलिस थानों में गुम हुए मोबाइल की शिकायत पर पुलिस विभाग ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए कुल 389 मोबाइलों की तलाश कर निकाले तथा पुलिस वर्षगांठ पर मोबाइल मालिकों को लौटा दिए. इन 389 मोबाइलों की कीमत 53 लाख रु. बताई गई है.
जानकारी के अनुसार, जिले सभी पुलिस टीम ने गुम हुए मोबाइलों को केंद्र सरकार की सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रिजिस्टर इस एप्लीकेशन पर अपलोड किया. पुलिस टीम ने वैज्ञानिक व तकनीकी तरीकों तथा खुफिया जानकारी का उपयोग करके कुल 389 महंगे मोबाइल की खोज की. पुलिस वर्षगांठ दिवस के अवसर पर 7 जनवरी को पुलिस मुख्यालय गोंदिया, उपविभागीय पुलिस कार्यालय तिरोड़ा और देवरी में आयोजित करके उक्त मोबाइल उनके मूल मालिकों को लौटा दिए. पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे ने उपविभाग गोंदिया के अंतर्गत कुल 226 मोबाइल जिनकी कीमत 29 लाख रु., तिरोड़ा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी साहिल झरकर ने कुल 49 मोबाइल जिनकी कीमत 7 लाख रु. व देवरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल ने कुल 114 मोबाइल जिनकी कीमत 17 लाख रु. ऐसे कुल 53 लाख रु. कीमत के 389 मोबाइल मालिकों को लौटा दिए. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी साहिल झरकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में की गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments