गोंदिया : जिले व शहर में भारी वाहनों से गंभीर दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है. उसे लेकर शहर में नो एन्ट्री के समय भारी वाहनों कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला शिव अल्पसंख्यांक सेना (उध्दव ठाकरे) की ओर से जिलाधीश को विधान परिषद विरोधी पक्ष नेता अम्बादासजी दानवे के नाम ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें कहा गया कि जिले व शहर में बेधड़क भारी वाहनों आवाजाही से सभी परेशान है. शहर में नो एन्ट्री के बावजूद धडल्ले से ट्रक व अन्य भारी वाहनों का प्रवेश हो रहा है जिसके कारण शहर दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है. इसी बीच शहर में बाजपाई चौक पर 30 मार्च को रफ्फान अफरोज शेख नामक 6 वर्षीय बच्चे के भारी वाहन के चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई. शहर में नो एन्ट्री के बावजूद भारी वाहनों किसी भी वक्त शहर में प्रवेश और उसके चलते गंभीर दुर्घटनाएं होना अत्यंत चिंता का विषय है. इसमें भारी वाहनों के ड्रायवरो द्वारा कईयो बार नशे की हालत में गाडीया चलायी जाती हैं जिससे हर क्षण जनहानि की आशंका बनी रहती है. जिससे इस गंभीर विषय को ध्यान में रखते हुए शहर में भारी वाहनो को नो एन्ट्री के समय प्रवेश ना देने तथा शहर में मध्य में आनेवाले ट्रको को नो एन्ट्री के समय आने पर कड़ी कारवाई करने के साथ ही दर्दनाक मौत होनेवाले 6 वर्षीय छोटे बच्चे के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई. ज्ञापन की प्रति जिला पुलिस अधीक्षक, शिवसेना जिला प्रमुख, आर टी ओ को दी गई है. जिसमे अल्पसंख्यक जिला प्रमुख जाबिर भाई शेख, उप जिला प्रमुख शाहरूख भाई पठान, शहर प्रमुख अल्प संख्यक सलमान भाई पठान, इरफान पटेल सचिव, व उपशहर प्रमुख ईशान शेख , अलबाज शेख, मोहसिन सेख, शाहिद सेख, शिवा भावनानी, अगंद गलोले, ललित अतकरे संदीप चंदेल मालिक शेख व अन्य शिवसेना के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
6 वर्षीय छोटे बच्चे के परिवार को न्याय दे
RELATED ARTICLES