बड़ी संख्या में नागरीकों ने मिलकर दी बधाई, शुभकामनाओं का हुआ आदान-प्रदान
गोंदिया. महाविकास आघाड़ी प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने समस्त नागरीकों को दिपावली पर्व की
शुभकानाएं प्रदान करते हुए कहा कि, दिपावली का महान पर्व क्षेत्र की प्रगती और खुशहाली लेकर आये यही उनकी कामना है। गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि, किसान की समृध्दी से क्षेत्र समृध्द होंगा और व्यापार तथा रोजगार के अवसर निश्चित रूप से बढ़ेंगे। गोंदिया के विकास के लिये अनेक योजनाओं को क्रियान्वित करना अभी बाकी है, जिसके लिये सभी का स्नेह और मतरूपी आशिर्वाद जरूरी है।
उन्होंने नागरीकों से चर्चा में आगे कहा कि, आगामी 20 नवंबर को आप सबके मतदानरूपी आशिर्वाद से निश्चित रूप से विजय प्राप्त होनेवाली है और गोंदिया विधानसभा के विकास की नई उड़ान हम प्रारंभ करनेवाले है। गोंदिया में उड़ानपुल का रिकॉर्ड समय में निर्माण, गोंदिया का मेडीकल कॉलेज, पश्चिमी बायपास, रेलटोली का नाटयगृह, क्रिडा संकुल में सिनथैटिक टैंक एवंम फुटबॉल का निर्माण, अंडरग्राऊंड के जलभराव की समस्या, गोंदिया शहर में पीने के पानी की उपलब्धता जैसी समस्याओं को तीव्र गती से हल किया जायेंगा। पुरानी पेन्शन योजना को लागु करा हमारे कर्मचारी भाईयों को राहत दिलाने का कार्य, आरक्षण के लिये सरकार से लड़कर पारदर्शी नियमों को लागु कराकर सभी वर्गों के हितों की लड़ाई को पुरी ताकत से लड़ने का काम, विद्युत की बढ़ी दरों को अन्य राज्यों के समक्ष लाने का पुरजोर प्रयत्न, गोंदिया में रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराते हुए युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की प्रक्रिया, गोंदिया के चावल उद्योग को सरकारी शिंकजे से मुक्त कराकर अनुकुल नीतियों का निर्धारण जैसी अनेक बातों पर लड़ाई लड़कर हमारे साथियों के संघर्ष के लड़ाई को लड़ने का काम मैं पुरी ताकत से करनेवाला हुँ। सभी प्रलंबित उपसा सिंचन योजनाओं की पुर्णता, डांगोर्ली बंधारे का निर्माण, उधुरे पड़े पिंडकेपार प्रकल्प का निर्माण, नहरों की सफाई एवंम खोलीकरण कर गोंदिया की विधानसभा की लगभग 3000 एकड भुमी को सिंचित कर अपने क्षेत्र के किसान भाईयों को समृध्द बनाना है और इन सबके लिये मुझे विधानसभा में भेजने की जिम्मेदारी आप लोगों पर निर्भर है, पैसे उद्गार महाविकास आघाडी के उम्मीदवार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने दिपावली की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए विभिन्न नागरीकों के समक्ष व्यक्त किये।
इस अवसर पर ऑटो रिक्शा चालक संघ ने महाविकास आघाडी के उम्मीदवार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल को भेंट देकर दिपावली की शुभकामनाएं प्रदान की और आनेवाले विधानसभा चुनाव में पंजा निशान पर बटन दबाकर भारी बहुमतों से विजयी बनाने का आव्हान किया, यह विशेष उल्लेखनीय है।
ज्ञात रहे कि, प्रति वर्ष ग्रामीण-शहरी क्षेत्र से नागरीक, राजनैतिक, सामाजिक, व्यापारीक, धार्मिक एवंम अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करनेवाले संगठनों के प्रतिनिधी महाविकास आघाडी के उम्मीदवार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल से भेंट करते है और दिपावली की शुभकामनाओं का पारिवारीक वातावरण में आत्मियता के साथ आदान-प्रदान किया जाता है।
क्षेत्र की प्रगती और खुशहाली लेकर आया दीपावली का महान पर्व : पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
RELATED ARTICLES