Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedअहिर यादव समाज ने की छत्तीसगड़ी परंपरा अनुसार गोवर्धन पूजा

अहिर यादव समाज ने की छत्तीसगड़ी परंपरा अनुसार गोवर्धन पूजा

गोंदिया. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोंदिया नगर के अहिर यादव समाज ने छत्तीसगड़ी परंपरा अनुसार गोवर्धन पूजा व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन श्रीकृष्ण मंदिर परिसर, संविधान नगर, बजाज वार्ड में 2 नवंबर शनिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन में समाज के सभी लोगों ने मिलकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छत्तीसगड़ी पारंपरिक राउत नाचा और छत्तीसगढ़ी दोहे प्रस्तुत किए गए, जिनकी रंग-बिरंगी वेशभूषा और ढोल ताषों के साथ शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समाज के सभी सदस्य और खासकर नन्हे-मुन्ने बच्चों की उत्साहभरी उपस्थिति ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। इस आयोजन के तहत नव-निर्माणाधीन श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में सामूहिक गोवर्धन पूजा भी की गई, जिसमें उपस्थित जनसमूह ने भक्ति-भाव के साथ पूजा-अर्चना कर आनंद उठाया।
इस मौके पर समाज के प्रमुख पदाधिकारियों में समाज के अध्यक्ष कमलजी यादव, उपाध्यक्ष शिवचरणजी यादव, सचिव उत्तमजी यादव, कोषाध्यक्ष मोनु जी यादव, प्रहलाद यादव, संजय यादव, संजय बगरेल, विनोद यादव, शंकर यादव,मनोज यादव, छोटु यादव, संतोष यादव, राकेश यादव, उमेश यादव,राजेश यादव, राजेश बेसन‌, उमेश यादव, सुनिल यादव, अशोक यादव के साथ महिला समिति की अध्यक्ष रुक्मणी कृष्ण यादव, गिता घनश्याम यादव, प्रेमबती गोविंद यादव, किरण संजय यादव, शितल सुरज यादव, सुनिता तुलसीराम यादव, मंजु संजय यादव, सुनिता प्रहलाद यादव, हितेश्वरी सुनिल यादव, नंदिनी राजेश यादव, मोना मनोज यादव, मंगला शंकर यादव, गायत्री दिनेश यादव साथ ही नवयुवक समिति के अध्यक्ष रवि नेवरा, उपाध्यक्ष सुरज यादव, सचिव प्रित यादव, कोषाध्यक्ष गणेश यादव, सहकोषाध्यक्ष राज यादव, संगठन मंत्री रोमी यादव, आकाश यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चे कुणाल यादव, रूद्र यादव, नमन यादव, पवन यादव, चित्रांश यादव, खुशाल यादव,कृष्ण यादव रितिक यादव, प्रियांश यादव ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन को उत्सवमयी बना दिया। आयोजन की सफलता में समाज के सभी सदस्यों ने अपनी पूरी ऊर्जा और सहयोग प्रदान किया, जिससे यह कार्यक्रम एक यादगार सांस्कृतिक उत्सव बन गया। समाज के सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अभूतपूर्व सहयोग दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments