शिक्षक मतदाताओं में जीत-हार को लेकर चल रहे दावे-प्रतिदावे
गोंदिया : विधान परिषद के नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 30 जनवरी को मतदान संपन्न हो गया। जिले के कुल 10 मतदान केंद्रों पर 3881 मतदाताओं में से 3399 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
यह चुनाव आम चुनाव जैसा नहीं होने के कारण आम लोगों में इसकी चर्चा नही थी, लेकिन राजनितिक पार्टियों ने इस चुनाव में अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए एडीचोटी का जोर लगा दिया। सभी प्रमुख राजनितिक दलों के उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों ने अंतिम क्षण तक मतदाताओं को अपनी और रिझाने का पूरा प्रयास किया। मतदान खत्म होने के बाद अब चुनाव परिणाम के विषय मेें चर्चाओं का दौर चल रहा है। इस चुनाव में यू तो कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। लेकिन शिक्षक मतदाताओं से चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि मुख्य मुकाबला भाजपा एवं बाला साहेबांची शिवसेना समर्थित उम्मीदवार नागो गाणार एवं महाविकास आघाडी अर्थात कांग्रेस, राकांपा, शिवसेना उद्धव ठाकरे समर्थित उम्मीदवार सुधाकर अडबाले के बीच ही होगा। हालांकि चुनाव में शिक्षा भारती के उम्मीदवार राजेंद्र झाडे एवं विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के उम्मीदवार देवेंद्र वानखेडे भी चर्चा में रहे। मतदान के बाद उम्मीदवारों के समर्थक अपनी-अपनी जीत के दावे करते दिख रहे है। लेकिन मतदाताओं का समर्थन पाने में कौन कितना सफल हुआ यह तो 2 फरवरी को मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा। तब तक राजनितिक दलों, मतदाता शिक्षकों एवं आम लोगों का ध्यान भी इस ओर लगा रहेगा।
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219