गालीगलौज कर धमकाया : 12 लोगों के खिलाफ एट्रासिटी का मामला दर्ज
भंडारा : जगह खाली कराने के लिए पहुंचे बारह लोगों पर धमकाने, जान से मारने व गालीगलौज करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। घटना शहर के शास्त्री चौक परिसर में लाल शाला के पास घटित हुई। इसे लेकर लाल बहादुर शास्त्री वार्ड निवासी चंद्रशेखर हरीचंद्र खोब्रागडे (40) की शिकायत पर भंडारा पुलिस ने कुल बारह लोगों पर एट्रासिटी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
भंडारा शहर के शास्त्री चौक परिसर में लाल बहादुर शस्त्री विद्यालय के पास चंद्रशेखर हरीचंद्र खोब्रागडे (40) की चाय की दुकान है। वहां पर एक 33 वर्षीय व एक 27 वर्षीय युवक ने अपने साथ कुल दस से बारह लोगों को लाकर चंद्रशेखर खोब्रागडे को धमकाना शुरू किया। पंद्रह दिन पहले दुकान खाली करने के लिए कहने पर भी तुने दुकान क्यों नहीं हटायी यह कहते हुए युवकों ने चंद्रशेखर खोब्रागडे को धमकाना शुरू किया। अगर दुकान नहीं हटाई तो चंद्रशेखर व उसके परिवार को मारने की धमकी दी। जगह खाली करने आए युवक पर दुकान की तोडफोड करने, जान से मारने की धमकी देने, जातिवाचक गालीगलौज करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकरण मे चंद्रशेखर हरिचंद्र खोब्रागडे की शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 504, 143, 427 भादंवि अपधारा 3 (1) (त) (1) (ह), 3 (2) (अ) अनुसूचित जाति जमाति अपराध प्रतिबंध कानून (सूधारित) 2015 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय पाटील कर रहे है।
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219