Saturday, October 25, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedबड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, कोचेवाही की...

बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, कोचेवाही की घटना

गोंदिया. रावणवाड़ी पुलिस थाने के तहत आनेवाले ग्राम कोचेवाही निवासी 22 वर्षीय युवक टिकेंद्रसिंह महेंद्रसिंह बघेले की हत्या कर फरार हुए आरोपी को गोपनीय जानकारी के आधार पर गिरफ्तार कर स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर को कोचेवाही निवासी फरियादी लता महेंद्रसिंह बघेले (52) ने रावणवाड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा टिकेंद्रसिंह बघेले गांव में मंडई का कार्यक्रम देखने के लिए गया था. जिसकी 24 अक्टूबर को रात 1.30 बजे के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी. फरियादी की रिपोर्ट पर रावणवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस मामले की जांच स्थानीय अपराध शाखा गोंदिया के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में एलसीबी की टीम भी कर रही थी. जांच के दौरान ही प्राप्त गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने मृतक के बड़े भाई ओमप्रकाश महेंद्र बघेले (24) को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर आरोपी ओमप्रकाश बघेले ने बताया कि उसका अपने छोटे भाई मृतक टिकेंद्रसिंह बघेले के साथ घरेलू कारणों से प्रतिदिन विवाद होता था. उसी प्रकार वह गांव में चौक पर लोगों के सामने उसके साथ अपमानजनक बातें कहता था और उसके साथ मारपीट करता था. इसी के चलते गुस्से में आकर उसने चाकू से प्रकार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ओमप्रकाश बघेले को एलसीबी की टीम ने आगे की जांच के लिए रावणवाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक धीरज राजुरकर, महिला पुलिस उपनिरीक्षक वनिता सायकर, पुलिस उपनिरीक्षक शरद सैदाने, पुलिस हवलदार भुवनलाल देशमुख, विठ्ठलप्रसाद ठाकरे, सुजीत हलमारे, तुलसीदास लुटे, रियाज शेख, प्रकाश गायधने, दीक्षितकुमार दमाहे, पुलिस कांस्टेबल राकेश इंदुरकर, हंसराज भांडारकर, दुर्गेश पाटील एवं पुलिस वाहन चालक राम खंडारे ने की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments