Monday, October 27, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedकिसानो को सरसकट मिले नुकसान का मुआवजा : विधायक विनोद अग्रवाल

किसानो को सरसकट मिले नुकसान का मुआवजा : विधायक विनोद अग्रवाल

कोई भी नुकसानग्रस्त किसान मदद से वंचित ना रहे इसका विशेष ध्यान रखे – विधायक विनोद अग्रवाल
विधायक विनोद अग्रवाल ने फसलो के हुए नुकसान के लिए तत्काल पंचनामे करने के दिए निर्देश
गोंदिया : अचानक मौसम के खराब होने के वजह से किसानो की कृषि फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. कटाई के लिए किसानो की धान की फसल तैयार हो चुकी है परन्तु अचानक से हो रही बारिश के वजह से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इसीलिए विधायक विनोद अग्रवाल ने किसानो के फसलो का जायजा लेने और तत्काल पंचनामा करने हेतु जिला परिषद के कृषि व पशु संवर्धन सभापती दीपा चंद्रिकापुरे, भाजपा किसान आघाडी के जिलाध्यक्ष छत्रपाल तुरकर, उपविभागीय अधिकारी खंडाईत, तहसीलदार समशेर पठान, खंड विकास अधिकारी, जिला सचिव चेतन बहेकार, लखन हरिनखेड़े, जिला परिषद सदस्य वैशालीताई पंधरे, तलाठी, सरपंच, उपसरपंच, ग्राम पंचायत के पदाधिकारी, अन्य के साथ धान की फसल का खेतो में पहुंचकर जायजा लिया.
किसान की मेहनत रंग ही लाई थी लेकिन दिपावली के इस त्यौहार में किसान खुशियाँ नही मना पाया क्योंकि ख़राब मौसम और अचानक हो रही बारिश से चिंताजनक स्थिती में किसान हो चूका है. जिसके लिए किसानो के हित के लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने संबधित अधिकारियो को निर्देश दिए है की नुकसान हुई फसलो का तत्काल पंचनामा कर सरसकट सभी को नुकसान भरपाई देने का कार्य करे. विधायक विनोद अग्रवाल ने तहसील के अनेक भागो का दौरा किया जिसमे मोगर्रा, परसवाडा, छिपिया, झिलमिली के किसानो के किसानो को आश्वस्त किया और सभी को नुकसान की भरपाई दिलाने के लिए आश्वासन दिया.
किसानो के फसलो को मावा, तुडतुड़ा और अन्य प्रकार की बीमारीयों के वजह से भी काफी नुकसान पहुंचा है. जिसके लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने पंचनामे के आदेश संबधित अधिकारियो को दिए है साथ ही किसान भाइयो ने अपनी नुकसान की जानकारी तलाठीयो को देना चाहिए. विधायक विनोद अग्रवाल ने यह भी कहा की नुकसान के पंचनामे के लिए उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, कृषि अधिकारी, तलाठी इत्यादी संबधित अधिकारी कर्मचारी तत्काल किसानो के हुए नुकसान का पंचनामा करे ऐसी सुचना दी है. अनेक किसानो ने विधायक विनोद अग्रवाल को फसल के हुए नुकसान के मदद के लिए निवेदन भी दिए जिसे विधायक विनोद अग्रवाल सहित सभी संबधित अधिकारी कर्मचारीयो ने स्वीकार किया. दरम्यान विधायक विनोद अग्रवाल जिला परिषद के कृषि व पशु संवर्धन सभापती दीपा चंद्रिकापुरे, भाजपा किसान आघाडी के जिलाध्यक्ष छत्रपाल तुरकर, उपविभागीय अधिकारी खंडाईत, तहसीलदार समशेर पठान, खंड विकास अधिकारी, जिला सचिव चेतन बहेकार, लखन हरिनखेड़े, जिला परिषद सदस्य वैशालीताई पंधरे, दिलीपसिंह मुंडेले, पंचायत समिती सदस्य सोनुलाताई बरेले, खातिया सरपंच ललित तावाड़े, देवा महारवाड़े, विजेंद्र मेश्राम, रितेश हेमने, गोपाल हजारे, ओमकार बहेकार सरपंच झिलमिली, सूर्यमणि रामटेके, इत्यादी कार्यकर्त्ता तथा पार्टी के पदाधिकारी और किसान भाई बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments