गोंदिया. स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने रावणवाड़ी थाने के तहत ग्राम डांगोर्ली में मोटरसाइकिल पर मादक पदार्थ गांजा ले जा रहे व्यक्ति को रंगेहाथ पकड़ा. इस बीच 1 किलो 990 ग्राम गांजा व एक मोटरसाइकिल ऐसा कुल 1 लाख 34 हजार रु. का माल जब्त किया गया. आरोपी का नाम बालाघाट जिले के खैरलांजी निवासी गोमाजी भागन चौधरी बताया किया गया.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय अपराध शाखा के टीम को जानकारी मिली कि रावणवाड़ी थाने के तहत ग्राम डांगोर्ली परिसर से मादक पदार्थ गांजा ले जाया जा रहा है. जानकारी के आधार पर बालाघाट जिले खैरलांजी निवासी आरोपी गोमाजी चौधरी को ग्राम डांगोर्ली से किन्ही सड़क पर पकड़ा गया. मोटरसाइकिल की जांच करने पर वहां 39 हजार 800 रु. कीमत का 1 किलो 990 ग्राम गांजा मिला. इस बीच पुलिस ने आरोपी के पास से 39 हजार 800 रु. कीमत का गांजा, 80 हजार रु. कीमत की मोटरसाइकिल क्र. एमपी 50 – झेडडी 7306 व 15 हजार रु. कीमत का मोबाइल ऐसा कुल 1 लाख 34 हजार 800 रु. का माल जब्त किया. पुलिस उपनिरीक्षक शरद सैंदाने की शिकायत पर रावणवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर, पुलिस उपनिरीक्षक शरद सैदाने, हवलदार राजू मिश्रा, संजय चव्हाण, महेश मेहर, भुवनलाल देशमुख, सुजित हलमारे, सुबोध बिसेन, छगन विठ्ठले, राकेश इंदुरकर, राम खंदारे, लक्ष्मण बंजार ने की.
1.990 किलो गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 34 हजार 800 रु. का माल जब्त
RELATED ARTICLES






