गोंदिया. धादरी से तिरोड़ा मार्ग पर आज दोपहर करीब 3:30 बजे एक मालवाहक वाहन के पलटने की घटना में मंडई कार्यक्रम के लिए जा रहे मंडई कलाकारों सहित 20 से अधिक लोग घायल हो गए. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन चालक का नियंत्रण खो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई. घायलों में बच्चे और युवक शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, एकोड़ी (दांडेगाव) गांव में दंडार मंडई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उसी कार्यक्रम के लिए कलाकार और वाद्य सामग्री लेकर जा रही यह मालवाहक गाड़ी धादरी–तिरोड़ा मार्ग पर पलट गई. घटना के बाद स्थानीय नागरिकों और एम्बुलेंस दल ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को तिरोड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, खबर लिखे जाने तक पुलिस को इस दुर्घटना की कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिली थी. घायलो मे एक बच्चे के दोनो हात फ्रॅक्चर हुये और एक की कमर, बताया गया है की यह दोनो सगे भाई है, घायलो मे वयस्क लोग जातातर हैं उसमे महाराज धनलाल उके, तिलकचंद नान्हे, पिंटू ठाकरे, आदित्य ठाकरे, दिलीप तुमसरे और अन्य घायल है. जानकारी मिलते तक जादातर घायलो को प्रथमोपचार के पश्चात छुट्टी दे दी गई है.






