गोंदिया. सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम दल्ली में 13 नवंबर की सुबह तेंदूए ने बैल पर हमला कर उसका शिकार किया. यह बैल दल्ली निवासी हीरामन तिलकचंद वाकवाये था. बैल की मौत होने से उन्हें करीब 25 हजार रु. का आर्थिक नुकसान हुआ है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है.
तेंदूए ने किया बैल का शिकार, दल्ली की घटना
RELATED ARTICLES






