Saturday, November 15, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedग्राम मुंगली में तेंदुए की दहशत, मुर्गियों का किया शिकार

ग्राम मुंगली में तेंदुए की दहशत, मुर्गियों का किया शिकार

गोंदिया. सड़क अर्जुनी तहसील के दल्ली के बाद अब अर्जुनी मोरगांव तहसील के ग्राम मुंगली में पिछले तीन-चार दिनों से तेंदुए का आतंक देखा जा रहा है. मुंगली निवासी पदम यशवंत राऊत के मकान में तेंदुए ने प्रवेश कर मुर्गियों का शिकार किया है. इसके अलावा गांव के ही अन्य ग्रामीणों की मुर्गियों को तेंदुए चट कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से मुंगली सहित आसपास के गांवों में नागरिकों को तेंदुए दिख रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में दहशत है. मुंगली निवासी पदम यशवंत राऊत ने अपने घर के सामने मुर्गियों को रखने के लिए पिंजरा बनाया था. जिसे टीन लगा हुआ था. इसी टीन को निकालकर तेंदुए ने मुर्गियों को चट कर लिया. पिछले कुछ दिनों से सावरटोला, बोरटोला, सुरगांव में तेंदुए ने बकरियों व मुर्गियों का शिकार किया है. इसी तरह आदर्शनगर मुंगली निवासी देवानंद बलीराम कोल्हे के मकान से भी तेंदुए ने मुर्गियों को चट किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments