गोंदिया. मध्य प्रदेश के किरानापुर से शैक्षणिक भ्रमण पर निकली एक ट्रैवल्स बस धान की बोरियों से लदे एक मेटाडोर से आमने-सामने टकरा गई, जिससे एक भयानक हादसा हो गया. इस घटना में मेटाडोर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि बड़ा हादसा टल गया. यह घटना दवनीवाड़ा थाने में दर्ज की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह दुर्घटना ट्रैवल्स बस के चालक किरानापुर निवासी टेकचंद टिकेश्वर की लापरवाही के कारण हुई.
जानकारी के अनुसार, किरानापुर (मध्य प्रदेश) से शैक्षणिक भ्रमण पर छात्रों को लेकर जा रही ट्रैवल्स बस क्र. एमपी 50-झेडजी 3768 लाईट हाऊस मनसर जा रही थी. जबकि धान की बोरियों से लटा मेटाडोर क्र. एमएच 35-1646 गोंदिया जा रहा था. इसी बीच, गोंदिया-धापेवाड़ा-तिरोड़ा राजमार्ग पर स्थित मुरदाड़ा गांव के सामने एक मोड़ पर ट्रैवल्स बस और मेटाडोर में टक्कर हो गई. इस घटना में मेटाडोर का चालक, बाजपेयी वार्ड, गोंदिया निवासी मुकेश रामाजी सार्वे मामूली रूप से घायल हो गया. दुर्घटना होते ही क्षेत्र के नागरिक घटनास्थल पर पहुंचे. घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना ट्रैवल्स बस के चालक, किरनापुरे निवासी टेकचंद नत्थूलाल टिकेश्वर की लापरवाही के कारण हुई. इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर दवनीवाड़ा थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संजय टेकाम घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा बनाया. घटना की रिपोर्ट दवनीवाड़ा थाने में दर्ज कर ली गई है. जांच सहायक पुलिस उपनिरीक्षक लिल्हारे द्वारा की जा रही है.
ट्रैवल्स-मेटाडोर की टक्कर, मुरदाड़ा की घटना, अप्रिय घटना टली
RELATED ARTICLES






