गोंदिया. महाराष्ट्र राज्य आदिवासी विकास महामंडल के संचालक पद के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव की मतगणना रविवार को नासिक में हुई. नागपुर, वर्धा, भंडारा और गोंदिया निर्वाचन क्षेत्रों से पहली बार चुनाव हुए. भरतसिंह दुधानंग और रमेश ताराम ने संचालक के दोनों पदों पर शानदार जीत हासिल की है. परिणाम घोषित होते ही देवरी में विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने जश्न मनाया.
आदिवासी विकास महामंडल के संचालक का पंचवर्षीय चुनाव किसी कारणवश विलंबित हो गया था और पिछली बार पांच वर्ष के लिए चुने गए संचालक 17 वर्षों तक पद पर बने रहे थे. इस कारण इतने लंबे समय के बाद हुए इस चुनाव में बड़ा घमासान मच गया. प्रतिष्ठित उम्मीदवारों और नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई. इस चुनाव में आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी समिति के गोंदिया जिला संघ के “परिवर्तन पैनल” के दो उम्मीदवार रमेश ताराम और शंकर मडावी, और एक निर्दलीय उम्मीदवार भरतसिंह दुधानंग मैदान में थे. नासिक में हुई मतगणना में कुल 92 वैध मत पड़े. इसमें भरतसिंह दुधानंग को 36, रमेश ताराम को 35 और शंकर मडावी को 21 मत मिले. इसमें भरतसिंह दुधानंग और रमेश ताराम ने जीत हासिल की है. शंकर मडावी को इस चुनाव में हार स्वीकार करनी पड़ी है. इस चुनाव में भरतसिंह दुधानंग और रमेश ताराम निर्वाचित हुए हैं.
महाराष्ट्र आदिवासी विकास महामंडल संचालक पद के चुनाव में दुधानंग व ताराम की जीत
RELATED ARTICLES






