गोंदिया. स्थानिक अपराध शाखा ने मवेशी तस्करों के चंगुल से 77 गोवंश को मुक्त कराया है. इस कार्रवाई में 19 लाख 25 हजार रु. का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई गोंदिया तहसील के रजेगांव परिसर में की गई. इस मामले में चंगेरा निवासी आरोपी इमरान रहेमान शेख (32) के खिलाफ रावणवाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार स्थानिक अपराध शाखा को गुप्त जानकारी मिली कि रावणवाड़ी थाने के तहत रजेगांव के ग्रामीण अस्पताल के पीछे स्थित जंगल परिसर में इमरान रहेमान शेख द्वारा बूचड़खाने ले जाने के लिए मवेशियों को बांधकर रखा गया है. जिसके बाद अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में एलसीबी की टीम रजेगांव ग्रामीण अस्पताल के पीछे जंगल में पहुंची व छापामार कार्रवाई की. इस दौरान कुल 77 गोवंश नजर आए, जिन्हें बिना चारा-पानी की व्यवस्था किए निर्दयतापूर्वक बांधकर रखा गया था. पुलिस ने कुल 19 लाख 25 हजार रु. का माल जब्त किया गया. मवेशियों को पालन पोषण के लिए जिरुटोला की विठ्ठल रुख्मिणी गौशाला में रखा गया है. अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक धीरज राजुरकर की शिकायत पर आरोपी इमरान रहेमान शेख के खिलाफ रावणवाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के निर्देश पर अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक धीरज राजुरकर, पुलिसकर्मी संजय चव्हाण, सोमेंद्रसिंह तुरकर, राकेश इंदुरकर, संतोष केदार, सुनील डहाके, मुरली पांडे ने की.
19.25 लाख की 77 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से कराया मुक्त
RELATED ARTICLES






