गोंदिया. सड़क अर्जुनी तहसील के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है. जहां एक पिता ने ही अपनी लड़की के साथ संबंध बनाकर उसे गर्भवति कर दिया. इस मामले में डुग्गीपार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. इस घटना ने सवाल पैदा कर दिया है कि वह पिता है या हैवान. जिले में अब यह आवाज उठने लगी है कि इस आरोपी को फांसी दे दी जाए.
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पत्नी उसकी गलत हरकतों की वजह से उसके साथ नहीं रहती और वह करीब दस साल से बच्चों को छोड़कर अपनी मां के घर चली गई. आरोपी की बेटी और बेटा और मां आरोपी के साथ रहते है. लड़की जब छोटी थी, तब से वह पिता के साथ सोती थी. उस मौके का फायदा उठाकर आरोपी पिता ने लड़की को उसके साथ संबंध बना लिया. कुछ महीनों बाद, उसके पेट में दर्द होने लगा. जिसके बाद उसे गोंदिया के महिला अस्पताल में लाया गया. जहां वह गर्भवति होने की बात पता चली. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक गणेश वनारे, सहायक पुलिस निरीक्षक रुपाली पवार कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज : पिता ने ही किया लड़की को गर्भवति, डुग्गीपार थाने में मामला दर्ज
RELATED ARTICLES






