गोंदिया. जिले में गोंदिया, तिरोड़ा नगर परिषद के साथ ही सालेकसा, गोरेगांव नगर पंचायत के चुनाव 2 दिसंबर को हो रहे है. गोंदिया नगर परिषद में 22 वार्डों के लिए 44 पार्षद चुने जाने हैं, जबकि एक नगराध्यक्ष का चुनाव होना है. इसके लिए नगराध्यक्ष पद के लिए 16 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें से 10 नामांकन अवैध हो गए. वहीं 21 नवंबर को नामांकन वापस लेने के दिन एक भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. इसलिए, 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस (अप), भाजपा, शिवसेना शिंदे गुप, कांग्रेस, बसप और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शामिल हैं. जबकि पार्षद पद के लिए 407 नामांकन दाखिल किए गए थे. इनमें से 27 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है और अभी 228 उम्मीदवार मैदान में हैं. तिरोड़ा नगर परिषद में कुल 10 प्रभाग के लिए 20 पार्षद और एक नगराध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहे हैं. नगराध्यक्ष पद के लिए 8 नामांकन दाखिल किए गए थे, जिनमें से एक उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने के बाद 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, पार्षद पद के लिए 117 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. जिनमें से 18 नामांकन अवैध हो गए तथा शनिवार को 4 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया और 91 उम्मीदवार मैदान में हैं. गोरेगांव नगर पंचायत के 17 वार्ड के लिए 17 पार्षद और एक नगराध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. नगराध्यक्ष पद के लिए 8 नामांकन दाखिल किए गए थे. उनमें से एक ने अपना नामांकन वापस ले लिया और अब नगराध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि पार्षद पद के लिए 84 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. उनमें से 16 के नामांकन अवैध हो गए तथा 12 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया और 56 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, सालेकसा नगर पंचायत के 17 वार्ड के लिए 17 पार्षद और एक नगराध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है. नगराध्यक्ष पद के लिए 14 नामांकन आए थे. उनमें से 6 अवैध हो गए. वहीं एक उम्मीदवार के नाम वापस लेने से अब 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. 17 पार्षदों के लिए 91 नामांकन में से 21 अवैध हो गए हैं और 7 ने नाम वापस ले लिया है. इसलिए, अब पार्षद पद के लिए 63 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिले में नगराध्यक्ष पद के लिए 27 व पार्षद पद के लिए 438 ऐसा कुल 465 उम्मीदवार मैदान में है.
52 उम्मीदवारों ने नामांकन लिया वापस, मैदान में 465 उम्मीदवार
RELATED ARTICLES






