गोंदिया. इस साल नगर परिषद चुनाव में उम्मीदवारों की भारी संख्या ने वोटर्स के लिए बड़ी दुविधा खड़ी कर दी है. इसलिए, अभी यह तस्वीर दिख रही है कि वोटर्स अपने घर वोट मांगने आने वाले हर उम्मीदवार से ‘मैं तुम्हें वोट दूंगा’ का वादा करके समय काट रहे हैं. यह चुनाव नगराध्यक्ष और 44 पार्षद पदों के लिए हो रहा है. इसमें नगराध्यक्ष पद के लिए छह और पार्षद पद के लिए 228 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इसके अलावा, उम्मीदवारी मांगते समय गले में पार्टी का निशान और वोट मांगते समय आज दूसरी पार्टी का चुनाव निशान दिखने से वोटर्स में यह कन्फ्यूजन है कि कौन किस पार्टी का है. जो उम्मीदवार आवेदन दाखिल करके कम से कम एक स्वीकृत सदस्य पद हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरे थे, क्योंकि पहले दिन उनसे किसी ने अपना नाम वापस लेने के लिए नहीं कहा, इसलिए उनमें कन्फ्यूजन साफ दिख रहा है. स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए 50 प्रश. आरक्षण होने से महिला उम्मीदवार या उनके पति, बेटे, देवर, बहू, दोस्त, बेटियां और पार्टी उम्मीदवार महिलाओं को लेकर प्रभाग के घर-घर जाते हुए नजर आ रहे हैं.
वोटर्स कन्फ्यूज, आखिर किसे करें मतदान
RELATED ARTICLES






