गोंदिया. तिरोड़ा तहसील के मेंढा निवासी धर्मेंद उदापुरे की 22 नवंबर की रात हुई दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना गोंदिया-तिरोड़ा मार्ग पर स्थित पूर्व विधायक दिलीप बंसोड के घर के आगे घटित हुई. जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र उदापुरे गोंदिया-तिरोड़ा मार्ग से जा रहा था. इसी बीच पूर्व विधायक दिलीप बंसोड के आगे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलते ही तिरोड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व पंचनामा किया. ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जांच तिरोड़ा पुलिस कर रही हैं.
दुर्घटना में युवक की मौत, पूर्व विधायक के घर के आगे की घटना
RELATED ARTICLES






