Monday, December 22, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedतेज रफ्तार कार ने दो बाइक को मारी टक्कर, सात घायल

तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को मारी टक्कर, सात घायल

गोंदिया. देवरी-आमगांव नेशनल हाईवे क्र. 253 पर डवकी नाले पर बने पुल पर शुक्रवार, 19 दिसंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे एक हैरान करने वाला हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार एक कार ने सामने से आ रहे दो बाइक को टक्कर मार दी. इसमें दो बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक कार आमगांव से देवरी की ओर बहुत तेज रफ्तार से आ रही थी. देवरी से 3 किमी. दूर डवकी नाले पर बने पुल पर चालक का कार से नियंत्रण खो गया और उसने सामने से आ रहे दो बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक का अगला पहिया निकल गया, इस घटना के बाद कार चालक घायलों को छोड़कर कार लेकर मौके से भाग गया. इस बीच, इस रास्ते से गुजर रहे लोगों ने गाड़ी रोककर देवरी पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को देवरी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया और आगे के इलाज के लिए गोंदिया रेफर कर दिया गया. देवरी पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस कार की तलाश कर रही है.

घायलों में दो छोटे बच्चे शामिल

गोपिका नितेश अग्रवाल (28, निवासी मुरपार), हर्ष नितेश अग्रवाल (3, निवासी मुरपार), जतिन नितेश अग्रवाल (6, निवासी मुरपार), सीताबाई रामाजी मेश्राम (70, निवासी मुरपार), रोहित मांढरे (35, निवासी लाखनी), आशीष रमेश रहांगडाले (24, निवासी कलगांव), संतकला नेतराम कुंभरे (28, निवासी बागरेकसा, छत्तीसगढ़) सामिल है. डॉ. अमित येडे ने देवरी के ग्रामीण अस्पताल में घायलों का प्राथमिक इलाज किया. लेकिन, सभी के हाथ-पैर में फ्रैक्चर होने और दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आगे के इलाज के लिए गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments