Monday, December 22, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedदेवरी-चिचगड़ क्षेत्र के 132 के. वी. उपकेंद्र को मिली मंजूरी

देवरी-चिचगड़ क्षेत्र के 132 के. वी. उपकेंद्र को मिली मंजूरी

गोंदिया. जिले के देवरी और चिचगड क्षेत्र के नागरिक, किसान और उद्यमी कई वर्षों से कम वोल्टेज की बिजली आपूर्ति से परेशान थे. इसका संज्ञान लेते हुए विधायक डा. परिणय फुके ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास यह विषय लगातार रखा. इसके चलते देवरी में प्रस्तावित 132 के. वी. बिजली उपकेंद्र की स्थापना को मंजूरी मिल गई. इससे कई वर्षों से चली आ रही समस्या का समाधान हो गया है.
देवरी तहसील के देवरी, चिचगड और क्षेत्र के कई गांवों में लंबे समय से कम वोल्टेज की बिजली आपूर्ति होने के कारण पीने के पानी की समस्या, कृषि के लिए सिंचाई और घरेलू उपयोग तथा छोटे और मध्यम उद्योगों पर बड़ा असर हो रहा था. बिजली आपूर्ति अनियमित और कम वोल्टेज की होने के कारण किसानों की फसलें नुकसान हो रही थीं. वहीं बिजली ग्राहकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक डा. परिणय फुके ने समय-समय पर संबंधित विभाग से लगातार सरकार का ध्यान आकर्षित किया. विशेष रूप से मुंबई में हुए अधिवेशन में उन्होंने देवरी के 132 केवी उपकेंद्र की मंजूरी का मुद्दा ठोस रूप से रखा था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments