गोंदिया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत देवलगांव–अर्जुनी स्टेशन खंड के बीच किलोमीटर संख्या 1080/3-4 पर स्थित मानवयुक्त समपार फाटक संख्या GCF-46 पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।
जिसको जिला कलेक्टर, गोंदिया की सहमति एवं सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति उपरांत उक्त समपार फाटक को दिनांक 24.12.2025 (बुधवार) को प्रातः 06:00 बजे से सभी प्रकार के सड़क यातायात के लिए स्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। समपार फाटक से गुजरने वाला समस्त सड़क यातायात अब नव-निर्मित रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के
माध्यम से परिवर्तित किया जाएगा। यह व्यवस्था यातायात की सुगमता, सुरक्षा एवं निर्बाध रेल परिचालन को ध्यान
में रखते हुए की गई है। रेलवे प्रशासन आम जनता एवं सड़क उपयोगकर्ताओं से अनुरोध करता है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात समपार फाटक का उपयोग न करें तथा यातायात के लिए केवल रोड ओवर ब्रिज का ही उपयोग करें।
देवलगांव-अर्जुनी के मध्य मानवयुक्त रेल समपार फाटक का स्थायी रूप से बंद
RELATED ARTICLES






