Tuesday, December 23, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedभाई ने भाई को मार डाला, चिचगड़ गांव की घटना

भाई ने भाई को मार डाला, चिचगड़ गांव की घटना

गोंदिया. शराब के आदी बड़े भाई का घर में हमेशा की तरह झगड़ा हुआ. इसी बीच उसका अपने छोटे भाई से झगड़ा हो गया. इस झगड़े में भाई ने भाई की हत्या कर दी. यह घटना रविवार (21 दिसंबर) रात करीब 10 बजे चिचगड़ में हुई.
इस घटना में मृतक का नाम सचिन खेमराज राउत (25) और आरोपी का नाम लोकेश खेमराज राउत (23) है.
जानकारी के मुताबिक, चिचगड़ में राउत परिवार के दो भाई सचिन और लोकेश एक ही घर में रहते थे. सचिन को शराब की लत लग गई थी. इस वजह से वे हर दिन नशे में घर में झगड़ा करता था. रविवार की रात सचिन ने हमेशा की तरह उससे मामूली बात पर बहस शुरू कर दी. इसलिए लोकेश ने समझाने की कोशिश की. तभी लड़ाई चरम पर पहुंच गई. लोकेश ने सचिन को बुरी तरह पीटा. इसमें सचिन की मौत हो गई. चिचगढ़ पुलिस ने यह घटना दर्ज कर ली है और आगे की जांच चिचगड पुलिस द्वारा जारी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments