गोंदिया. श्री गणेश ग्रामीण विकास शिक्षण संस्था गोंदिया द्वारा तीन दिवसीय संविधान जागर अभियान व व्यसनमुक्त पहाट 2026 का आयोजन श्री गुर्जर क्षत्रिय समाज हाल, रेलटोली में किया गया है. इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से आमंत्रित पूर्व न्यायमूर्ति बी.जी. कोलसे पाटिल व फिल्म अभिनेत्री डा. सुष्टी विजय बहेकार का 31 दिसंबर को नगरागमन हो रहा है. दोपहर 12 बजे विश्रामगृह में कोलसे पाटिल पत्रकारों के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे व्यसनमुक्त पहाट व सत्कार समारोह में मार्गदर्शन करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद प्रशांत पडोले, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, एड. याज्ञवल्क्य श्रीकांत जिचकार, नगराध्यक्ष सचिन शेंडे, पूर्व जिप अध्यक्ष एड. के.आर. शेंडे, विजय बहेकार आदि उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम कें अंतिम चरण में रात्री 11 बजे विजेताओं को फिल्म अभिनेत्री डा. सुष्टी बहेकार के हस्ते पुरस्कार वितरण किया जाएगा. उपरांत केक काटकर नववर्ष का स्वागत समारोह होगा. इस अवसर पर नागरिकों को अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह झामसिंग टेंभरे, प्रा. विजय मोहबे, संजय वाहाणे, गजानन उमरे, शालु कृपाले, कल्पना बहेकार, योगेश राउत, निलेश देशभ्रतार आदि ने की है.
व्यसनमुक्त पहाट कार्यक्रम के लिए पूर्व न्यायमूर्ति कोलसे पाटिल का 31 को नगरागमन
RELATED ARTICLES






