गोंदिया. गोरेगांव तहसील के मुंडीपार-देवरी रोड पर कमरगांव के बस स्टैंड परिसर में एक जलते हुए ट्रेलर का खौफनाक मंजर देखने को मिला. ट्रेलर नई क्रेन लेकर देवरी की ओर जा रहा था, जब वह कमरगांव के बस स्टैंड पर रुका तो अचानक आग लग गई. यह घटना रविवार, 11 जनवरी को रात करीब 10.30 बजे घटित हुई. ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि इस घटना में कोई जनहानी नहीं हुई, लेकिन ट्रेलर मालिक को काफी नुकसान हुआ है. घटना के बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. लेकिन, तब तक ट्रेलर पूरी तरह जल चुका था. आग लगने का सही कारण पता नहीं चल सका.
मुंडीपार-देवरी मार्ग पर ट्रेलर में लगी आग, ट्रेलकर जलकर खाक
RELATED ARTICLES






