गोंदिया : विगत अनेक दिनों से गोंदिया ब्लड बैंक को शिविर के लिए मोबाईल वैन नही होने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था.पंरतु इस समस्या जब विधायक विनोद अग्रवाल के निर्देश में आई तबसे उन्होंने इस पर प्राथमिकता दी और जनसमस्या के निराकरण हेतु गंगाबाई ब्लड बैंक को सुपुर्द की गई. अनेको प्रकार की गंभीर बीमारियों जैसे थैलेसीमिया ए प्लास्टिक एनीमिया, हीमोफीलिया, डायलिसिस, कैंसर और गर्भवती महिलाओं एवं विभिन्न प्रकार के रोगियों को हमेशा रक्त की जरूरत होती है, अगर उन्हें समय पर रक्त नहीं मिलता तो कई लोगों की जान भी चली जाती है. ऐसे में लोगों को निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहना चाहिए और बढ़-चढ़कर इस शिविर में हिस्सा लेना चाहिए. रक्तदान शिविर में यह मोबाईल वैन बहुत ही लाभदायक होगी.
जनहितार्थ की समस्याओ को सदैव प्राथमिकता देकर विधायक विनोद अग्रवाल ने स्वास्थ्य को प्राथमिक सदैव दिया है और उनके माध्यम से हजारो लोगो का मुफ्त में उपचार और अनेक जरुरतमन्दो को आर्थिक सहायता जैसे कार्य वह अनेक वर्षो से करते आ रहे है. कुछ ही दिन पूर्व उनके द्वारा ३४ दिव्यांग भाइयो को मुफ्त में मोटरराइज ट्रायसिकल वाटप की गई साथ ही कुछ ही दिनों में जो सुन नही सकते उनके लिए कान की मशीन भी उपलब्ध कराई जानेवाली है जिसके लिए नोंदणी अभियान भी चलाया गया था.ऐसे अनेक सराहनीय कार्य विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा जनहित के किए जा रहे है.
विधायक विनोद अग्रवाल के माध्यम से रक्तदाताओ के लिए मोबाईल वैन उपलब्ध
RELATED ARTICLES