श्री महावीर मारवाड़ी हाईस्कूल में पूर्व विद्यार्थी व शिक्षक सम्मेलन का आयोजन
गोंदिया. श्री महावीर मारवाड़ी हाई स्कूल वर्ष 1993 दसवीं प्रथम बैच के विद्यार्थियों द्वारा स्टूडेंट रियूनियन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बैच के करीब 50 विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत, सरस्वती व हनुमान जी की वंदना कर की गई. इस दौरान सभी शिक्षकों का सत्कार व सम्मान विद्यार्थियों द्वारा किया गया. संस्था अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल के अध्यक्षता में संस्था के पूर्व सचिव सुरेंद्र शर्मा उपस्थित थे.
गौरतलब है कि श्री महावीर मारवाड़ी हाई स्कूल कि वर्ष 1993 दसवीं की प्रथम बेच के विद्यार्थियों द्वारा पूर्व विद्यार्थी व शिक्षक सम्मेलन स्टूडेंट रियूनियन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रारंभिक शिक्षा जिन शिक्षकों द्वारा प्रदान की गई ऐसे गुरुजनों विजयकांत मिश्रा, अनिता त्रिवेदी, रोसलिन मार्टिन, ज्ञानेश्वर कावड़े, विजय देशपांडे, स्वर्णलता वर्मा, सुधा शर्मा, विना डोंगरे, यु.एस.एस. राव, नीता गजभिए, हेमकांता बुडेकर, कविता देशमुख (घुसे), संतोष श्रीवास, अजय श्यामका उपस्थित थे. जिन्होंने विद्यार्थियों के साथ अध्ययन काल की खट्टी मीठी यादों को सांझा कर शिक्षकों द्वारा उनके भविष्य की उज्जवल शुभकामनाएं दी. इसके पश्चात इस बैच के विद्यार्थियों द्वारा अपने सभी गुरुजनों का आभार व्यक्त कर साल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. साथ ही दिवंगत गुरु धर्मचंद येरपुड़े, विशंभर मिश्रा, मदनलाल बिसेन, रमेश कालबांधे, दाजीबा मनापुरे, गजाधर शर्मा व दिवंगत विद्यार्थी विजय नशीने को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. संचालन मनीष ठाकुर व संतोष शर्मा ने किया. सफलतार्थ पवन अग्रवाल, मनीष शर्मा, नीरज अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, विजय केसरवानी, धर्मेंद्र शर्मा, चंचल अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, लीना दुबे, प्रीति पारधी, सीमा मिश्रा, अनिश जैन, श्रीराम लेकरिया, संगीता चावला ने प्रयास किया.
विद्यार्थियों ने गुरुजनों को किया सम्मानित
RELATED ARTICLES






