Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedस्वयं समर्पित राजुला को पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले नेे किया सम्मानित

स्वयं समर्पित राजुला को पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले नेे किया सम्मानित

गोंदिया : गडचिरोली जिले के लवारी निवासी स्वयं समर्पित नक्सली राजुला अनिता रवेलसिंग हिडामी (21) ने माओवादी विचारधारा को त्यागकर हिंसा के रास्ते पर चलने के बाद अथक परिश्रम से 10वीं और 12वीं की शिक्षा सफलता हासिल की. इसलिए गोंदिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले व समृद्धि पिंगले द्वारा उसे सम्मानित किया गया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई.
स्वयं समर्पित नक्सली राजुला अनिता रवेलसिंग हिडामी को जुलाई 2017 में नक्सलियों द्वारा जबरन नक्सल आंदोलन में शामिल किया गया था. लेकिन नक्सलियों के साथ रहने के दौरान उसे जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ा, उससे वह तंग आ चुकी थी. नक्सल आंदोलन में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं थी. इसलिए उसने 24 ऑगस्ट 2018 को गोदिया जिला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उसके बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक बैजल, अपर पुलिस अधीक्षक आटोले के प्रयास से राजुला का पुनर्वास किया गया और सरकार की स्वयं समर्पण योजना के तहत उसे वर्ष 2018 में देवरी के एक सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा में भर्ती कराया गया था. उसने गोंदिया जिला पुलिस बल के सहयोग से 2021 में 51.80 प्रतिशत के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसी तरह मनोहरभाई पटेल जूनियर कॉलेज देवरी में पढ़ाई के दौरान उसने 2023 में 12वीं की परीक्षा दी और 46 प्रश. के साथ पास हुई. इसलिए पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले व समृद्धि पिंगले ने उसको सम्मानित किया और आगे की शिक्षा पूरी करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक दिनेश तायडे, श्रीकांत हत्तीमारे, नक्सल सेल के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments