Friday, October 18, 2024
Google search engine
Homeलाइफस्टाइलशॉपिंग टिप्स: सस्ती शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं देश के मुख्य शहरों...

शॉपिंग टिप्स: सस्ती शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं देश के मुख्य शहरों के ये मार्केट, खरीदारी, खाना और ऐतिहासिक कहानियों का यहां मिलेगा भरपूर खजाना

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारत में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और इस दौरान बाजारों की रौनक देखते ही बनती है. हालांकि, शादी से जुड़ी चीजों की शॉपिंग करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। इस जुड़ी चीजों के लिए मार्केट के बार – बार चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। इस बीच एक शादी में बहुत सारा खर्च शामिल होता है इसलिए जहां भी संभव हो खर्चे में कटौती करना एक अच्छा निर्णय है। इसलिए हम आपके लिए शादियों की शॉपिंग के लिए सबसे सस्ते और अच्छे बाजार की लिस्ट लेकर आए हैं –

चांदनी चौक बाजार

चांदनी चौक को बाजारों का स्वर्ग क्यों कहां जाता हैं जानिए - Information  About Chandni Chowk In Hindi

चांदनी चौक दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक है, जहां किफायती कीमतों पर दुल्हन के कपड़े और आभूषण बेचने वाली दुकानें मौजूद हैं। यहां मनीष मल्होत्रा और रितु कुमार जैसे बड़े-बड़े डिजानर्स के कॉपी किए हुए डिजाइनर लहंगे भी कम कीमत में मिल जाते हैं. मार्केट रविवार को बंद रहता है।

लाजपत नगर बाजार

किफायती शॉपिंग के लिए ये हैं दिल्‍ली के 10 बेहतरीन बाज़ार - 10 best delhi  markets for fabulous shopping - AajTak

दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट भी शादी से जुड़ी चीजों की शॉपिंग के मामले में काफी किफायती है। इस मार्केट में आपको स्टाइलिश कपड़ों के साथ मैचिंग की ज्वेलरी भी मिल जाएगी.

करोल बाग बाजार

Karol Bagh in Delhi - Delhi Karol Bagh, Activities in Delhi

अगर आप अपनी शादी के लिए कुछ यूनिक चीज तलाश रहे हैं तो दिल्ली का करोल बाग इसके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां आपको खूबसूरत साड़ियां, आकर्षक लहंगे और शानदार ज्वेलरी कम कीमत पर मिल जाएंगे. इस मार्केट में कई ब्रांड के स्टोर भी हैं. अगर आप थोड़ा सा बजट बढ़ाते हैं तो आपको यहां बढ़िया क्वालिटी का डिजाइनर सामान भी मिल जाएगा.

राजौरी गार्डन

Rajouri Garden Market | वेडिंग शॉपिंग मार्केट | West Delhi Ki Market

जब शादी की खरीदारी की बात आती है तो राजौरी गार्डन इसके लिए आदर्श जगहों में से एक है। यहां लहंगे और साड़ी खरीदने के अलावा आप उन्हें किराए पर भी ले सकते हैं. इसके अलावा इस मार्केट में कॉस्मेटिक स्‍टोर्स, ज्वेलरी शॉप और कपड़ों की दुकाने भी हैं, जहां से आप कम दाम पर खरीदारी कर सकते हैं.

लक्ष्मी नगर बाजार 

Monday Market|दिल्‍ली की लक्ष्‍मीनगर मार्केट के बारे में जानें| Kaha Se  Kare Cheap Saree Salwar Suit

शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली की लक्ष्मी नगर मार्केट भी काफी मशहूर है। इस मार्केट में आपको कम कीमतों में हर वो चीज आपको यहां मिल जाएगी जिसे आप जगह-जगह ढूंढते हैं. आपको रंग-बिरंगी पोटली और जूती जैसी कई तरह की एक्सेसरीज मिलेंगी जो आपकी शादी के आउटफिट को बेहद खूबसूरत बना देंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments