Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedजिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के सभा में अभिनंदन प्रस्ताव पारित

जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के सभा में अभिनंदन प्रस्ताव पारित

बीजेपी के अनेक कार्यकर्ताओं का कांग्रेस प्रवेश
गोंदिया. स्थानीय शहीद भोला कांग्रेस भवन में गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की सभा का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप बंसोड की अध्यक्षता में तथा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अमर वराडे, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग अध्यक्ष जितेंद्र कटरे, जिला महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वंदना काले की उपस्थिति में किया गया.
सभा में सर्वप्रथम लोकसभा सांसद राहुल गांधी की गुजरात कोर्ट द्वारा सुनाई गई 2 वर्ष की सजा संविधान व लोकशाही को जिंदा रखते हुए ऐतिहासिक निर्णय देते हुए उच्च न्यायालय ने माफ की, इस विषय को लेकर अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया. पश्चात महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस पक्ष के आमदार विजय वडेट्टीवार को विरोधी पक्ष नेता पद मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए अभिनंदन का दूसरा ठराव लिखा गया. इसके बाद जिले में ओबीसी समाज को कांग्रेस पार्टी को जोड़ने के दृष्टिकोण से गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग उपाध्यक्ष पद पर रितेश चुटे, आमगांव अध्यक्ष पद पर लोकेश बोहरे तथा उपाध्यक्ष पद पर नरेश भांडारकर की नियुक्ति की गई. सभा मे निकेश मिश्रा के अथक परिश्रम के कारण बीजेपी को राम-राम ठोक कर आमगांव के आशीष बोहरे, राहुल भंडारकर, यश वलथरे, दुर्गेश येटरे, मनीष चौधरी, साहिल पटले, अक्षद वाढई, दीपक सरवरे, नीलेश गेड़ाम, नरेंद्र फूंडे, अविनाश शिवनकर, रमेश मेश्राम, हिमांशु फुंडे, दुष्यंत बोहरे, नीरज उजवन, सुमित मेश्राम, अविनाश मलाप, नरेंद्र बोहरे ऐसे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया. इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जहीर भाई अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव निकेश मिश्रा, जिला कांग्रेस सचिव एड. योगेश अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव नीलम हलमारे, गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग सचिव अजय रहांगडाले, महासचिव जीवन शरणागत, महासचिव जगदीश चुटे, कृउबास उपसभापति राजकुमार पटले, जिला कांग्रेस महासचिव राजू काले आदि उपस्थित थे. सभा के बाद राहुल गांधी निर्दोष किए जाने पर पटाखे फोड़ कर आतिशबाजी की गई तथा मिठाई बांटी गई. प्रस्तावना जहीरभाई अहमद ने रखी. संचालन योगेश अग्रवाल, अजय रहांगडाले ने किया व आभार जगदीश चुटे ने माना.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments