गोंदिया. तहसील के साई मंगलम कॉलोनी, विजयनगर कटंगीकला में चल रहे जुआ अड्डे पर 2 सितंबर की रात 11.30 बजे के करीब स्थानीय अपराध शाखा ने छापामार कार्रवाई कर जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को हिरासत में लिया. इस कारवाई में मोबाइल व नकदी समेत कुल 65 हजार 500 रु. का माल जब्त किया. आरोपी साई मंगलम कॉलोनी, विजयनगर कटंगीकला निवासी सूर्यकांत केंद्रे (34), फुलचुर निवासी तेजराम भांडारकर (48), पूनाटोली निवासी अमरजीतसिंह भट्टी (36), गौशाला वार्ड निवासी दिनेश उर्फ रॉकी नायर (40), दुर्गा चौक, गोंदिया निवासी अजयकुमार खंडेलवाल (58) के खिलाफ रामनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
जुआ अड्डे पर छापा, 65 हजार का माल जब्त
RELATED ARTICLES






