गोंदिया. रामनगर थाने के तहत बसंत टाल के पास एक जुए अड्डे पर छापा मारकर रामनगर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन सभी सातों लोगों के पास से 7 मोबाइल फोन, 35 हजार 600 रु. नकद आदि माल जब्त किया गया हैं. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सुशील सोनवने ने की है.
आरोपी बसंत टाल रामनगर निवासी विक्की अगाशे (36), मरारटोली निवासी योगेश्वर जोशी (32), गांधी राईस मिल मरारटोली निवासी अमित मेश्राम (34), आंबेडकर चौक, कुड़वा निवासी जीतेंद्र बिंझाडे (30), रेलटोली साहू मोहल्ला गोंदिया निवासी राकेश रजक (40), रामनगर निवासी ताहिर शेख (35), रिजवान इकबाल शेख (33) और दो अन्य नाम के नौ लोग जुआ खेल रहे थे. रामनगर पुलिस ने 84 हजार के 7 मोबाइल फोन जब्त किए. जांच हवलदार फुलबांधे कर रहे हैं.
जुआ अड्डे पर छापेमारी, 1.20 लाख का माल जब्त
RELATED ARTICLES






