गोंदिया: जिला व्यापारी फेडरेशन के सचिव एवं स्टेशन सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य लखमीचंद रोचवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर वंदेभारत ट्रेन में सामान्य वर्ग के यात्रियों के लिए अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है.
रोचवानी ने बताया कि नागपुर से बिलासपुर के बीच रेलवे द्वारा वैश्विक दर्जे की सर्वसुविधायुक्त वंदेभारत ट्रेन का चलाया जाना स्वागतयोग्य है. ट्रेन में नागपुर से बिलासपुर चेयरकार का किराया 847 रू. एवं एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 1696 रू. है. अन्य ट्रेनों में नागपुर से बिलासपुर एसी-3 का किराया 675 से 775 रू. है. एसी-2 का किराया 940 से 1030 रू. है. इस ट्रेन का चेयरकार का किराया अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी-3 से भी अधिक होने के कारण सामान्य वर्ग के यात्री इस ट्रेन की सुविधा का लाभ नहीं ले सकेंगे. इसमें यात्रा करने का उनका सपना पूरा नहीं होगा. वंदे भारत ट्रेन को लेकर आम नागरिकों में अत्यधिक उत्साह है और अभिलाषा है. इसका लाभ सभी को मिलना चाहिए.
रोचवानी का कहना है कि इस ट्रेन में इकॉनॉमिक क्लास चेयरकार की व्यवस्था की जाए ताकि सामान्य वर्ग भी यात्रा का लाभ ले सके. गोंदिया जंक्शन महाराष्ट्र राज्य के पूर्व में स्थित एक महत्वपूर्ण जंक्शन है. गोंदिया से मुंबई 951 कि.मी., इंदौर 741 कि.मी., सिकंदराबाद वाया नागपुर 705 कि.मी., पुणे 1020 एवं अहमदाबाद 1087 कि.मी. है.
रोचवानी ने इन दूरियों का उल्लेख करते हुए यह मांग भी की है कि उपरोक्त रेल मार्गों पर गोंदिया से वंदेभारत चेयरकार एवं स्लीपर बर्थ कोच ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाए. यह सभी मार्ग व्यस्त और महत्वपूर्ण हैं. इन ट्रेनों को इस मार्ग से शुरू करने पर यात्रियों को कम दूरी एवं लंबी दूरी की आरामदायक यात्रा कुछ ही घंटों में पूरी करने की सुविधा मिलेगी. रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी।