मुंबई:- पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ ने राज्य में हवलदार, पुलिस उपनिरीक्षकों को सहायक पुलिस निरीक्षकों के पद पर पदोन्नति देने को लेकर सकारात्मक कदम उठाया है और जल्द ही पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक बुलाई जाएगी.
रजनीश सेठ ने पुलिस बल में कई सकारात्मक निर्णय लिए हैं। इसमें पुलिस कर्मियों की प्रोन्नति से स्थानान्तरण के आवेदन भी शामिल हैं। वर्ष 2013 में पारित पुलिस हवलदारों की पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति तथा पुलिस उपनिरीक्षक के पद से सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर अधिकारियों की प्रोन्नति के लिए एक संभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आवश्यक है। हालांकि पिछले एक साल से महानिदेशक कार्यालय की ओर से ‘डीपीसी’ की कोई बैठक नहीं हुई, जिससे परेशानी हुई।
शीतकालीन सत्र के अवसर पर नागपुर पहुंचे रजनीश सेठ से जब पुलिस की पदोन्नति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तुरंत महानिदेशक कार्यालय में संबंधित अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया. संबंधित अधिकारियों से ‘डीपीसी’ के बारे में भी जानकारी ली गई। पुलिसकर्मियों की प्रोन्नति के मामले को जल्द डीपीसी के साथ निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, ‘डीपीसी’ की बैठक जल्द होगी और राज्य में पदोन्नति के मुद्दे का समाधान किया जाएगा. पुलिस उपनिरीक्षक, सहायक पुलिस निरीक्षक को भी पदोन्नत किया जाएगा। साथ ही 2013 में विभागीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रोन्नति दी जाएगी।
पुलिस बल में संभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक कर प्रोन्नति का रास्ता साफ होगा। इस संबंध में कार्यालय को निर्देश दे दिए गए हैं। 520 पुलिस हवलदारों को भी पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया जाएगा।
–रजनीश सेठ, पुलिस महानिदेशक