Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedSC, ST आरक्षण के खिलाफ दिये गये फैसले के विरोध मे 21...

SC, ST आरक्षण के खिलाफ दिये गये फैसले के विरोध मे 21 अगस्त को भारत बंद

गोंदिया : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एस. सी़, एस. टी. आरक्षण के खिलाफ दिये गये फैसले के विरोध में भारत बन्द का आवाहन किया गया है। ईस सम्बध में स्थानीय विश्रामगृह मे हुयी सभा मे आन्दोलन हेतू संयोजन समिती का गठन किया गया।समिति में दारा बैरिसाल, महेश् करियार्, विजय रगड़े, दिपक कनौजे, अनिल बरईकर, प्रकाश तांडेकर, परेश दुरुगवार, राजीव ठकरेले, मनीष चौहान, प्रल्हाद ऊके, धर्मशीला शेंडे, अमित भालेराव, घनश्याम पानतवने, विलास राऊत, सचिन लोखंडे, गजेंद्र लोखंडे, महेश बावणे, चंदन वानखेड़े, पंचशील पानतवने, नितिन कुंदभरे, कैलास मराठे, अरुण गजभिये, मनीराम मौजे, भागवत पटले, मंथन नंदेश्वर, प्रशांत गजभिये, विनीत शहारे, श्याम चौरे, सुनील रंगारी, रवि भालाधरे, हर्षपाल रंगारी को शामिल किया गया।सभा का संचालन श्याम चौरे, प्रस्तावना भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर सार्वजनीक जयन्ती ऊत्सव समिती, गोंदिया के अध्यक्ष अमीत भालेराव ने रखी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments