Tuesday, October 22, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedअंतरराज्यीय बकरी चोर गिरोह पकड़ाया

अंतरराज्यीय बकरी चोर गिरोह पकड़ाया

स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई
गोंदिया. जिले में अलग अलग पुलिस थानों अंतर्गत हुई 32 बकरियां चोरी की घटना का स्थानीय अपराधा शाखा ने पर्दाफाश कर अंतरराज्यीय टोली के 3 आरोपियों को छत्तीसगढ़ राज्य के खुर्शीपार से गिरफ्तार कर उनके पास से 3 लाख 89 हजार 500 रु. का माल जब्त किया है.
उल्लेखनीय है कि अज्ञात चोरों ने गंगाझरी थाने के तहत किडंगीपार निवासी रामेश्वर बिसेन के घर के गोठे से 7 बकरियां, टिकायतपुर निवासी अनमोल लिल्हारे के घर के गोठे से 16 बकरिया जिनकी कीमत 68 हजार रु. है. दवनीवाड़ा थाने के तहत सालईटोला निवासी विजय उइके के घर के गोठे से 4 बकरिया जिनकी कीमत 16 हजार रु. व आमगांव थाने के तहत मानेगांव निवासी लोकचंद मरस्कोल्हे के टिन के शेड से 12 बकरियां जिनकी किमत 71 हजार रु. का माल चुरा लिया था. जिसकी शिकायत उक्त पुलिस थानों में की गई थी. घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर ने स्थानीय अपराध शाखा को आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए. जाचं में जुटे पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा आरोपियों के तलाश में रवाना हुई. इसी बीच जानकारी मिली की बकरियां कुछ दिन पहले डेरेवाले ने चोरी की हैं. इसी आधार पर पुलिस ने मध्यप्रदेश राज्य के शेहडोल के गोरतारा निवासी युनुस उर्फ साबीन आर्यन खान (22) को हिरासत में लिया. उससे पुछताछ की गई तो उसने अपने साथीदारों के नाम बताया. उसके साथीदार गोलू उर्फ अमिर मुबारक हुसैन (35), जावेद मुबारक हुसेन (35) व राजा शफीक शेख (22) को छत्तीसगड़ राज्य के खुर्शीपार से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 39 हजार 500 रु. नग, एक चौपहिया वाहन ऐसा कुल 3 लाख 89 हजार 500 रु. का माल जब्त किया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
http://panchyatkhabar.com/wp-content/uploads/2023/03/ad1-e1679401545250.jpg

Most Popular

Recent Comments