Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedअगले 4 दिनों तक छाए रहेंगे बदरा, हो सकता है तेज गरज...

अगले 4 दिनों तक छाए रहेंगे बदरा, हो सकता है तेज गरज के साथ ओलावृष्टि

नागपुर : गुरुवार 16 मार्च से आगामी 4 दिनों तक नागपुर सहित समूचे विदर्भ में तेज गरज के साथ ओलावृष्टि व बारिश की संभावना है। पूरे नागपुर विभाग में 16 से 19 मार्च तक मौसम खराब रहेगा। तेज हवा और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ कहीं ओलावृष्टि, तो कहीं हल्की, मध्यम बारिश होगी। विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने मौसम विभाग की सूचना के आधार पर जन, धन हानि से बचाव के लिए सतर्कता बरतने का आह्वान किया है। मौसम में आए बदलाव की वजह से 16 व 17 मार्च को नागपुर सहित चंद्रपुर व गड़चिरोली इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने वैसे सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए भंडारा व गोंदिया जिले में शुक्रवार 17 मार्च को अतिवृष्टि की संभावना जताई है।

फसल को नुकसान की आशंका : ओलावृष्टि व तेज हवा के साथ बारिश से शहर व ग्रामीण इलाकों में फसल को नुकसान की आशंका जताई गई है। तेज हवा की वजह से कच्चे मकानों को नुकसान पहुंच सकता है। संभावित जन-धन हानि से बचाव के लिए सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। मौसम में खराबी की वजह से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए राजस्व विभाग द्वारा जिला प्रशासन को आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। ओलावृष्टि व बारिश से रबी की फसल चना, गेहूं, राई, जवस आदि की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा मेघ गर्जना के वक्त घर से बाहर न निकलने, खेत में जाते वक्त मोबाइल साथ न रखने, इलेक्ट्रिकल उपकरण बंद रखने व पेड़ के नीचे खड़ा न रहने की सलाह दी गई है। साथ ही पशुओं को खुली जगह पर न रखने व पशुओं का ध्यान रखने की सलाह जिलाधिकारी व जिला आपत्ति व्यवस्थापन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ विपीन इटनकर द्वारा दी गई। इस दौरान मदद के लिए जिलाधिकारी कार्यालय नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन क्र: 0712-2565230 पर संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments