Friday, October 11, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedअतिक्रमण पर चला बुलडोजर

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

नगरपंचायत की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
गोंदिया. सड़क अर्जुनी शहर में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत पहली बार एक्शन मोड में आ गई है. 10 अगस्त को नगर पंचायत द्वारा वार्ड क्र. 8 में कुलदीप पांडे द्वारा किए गए नाली व सड़क के अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया गया. जब तक अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, सड़क अर्जुनी नगर पंचायत का विकास नहीं होगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत ने पहली बार अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का निर्णय लिया है. जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.
सड़क अर्जुनी शहर के कुलदीप पांडे ने अपना मकान बनाते समय कुछ हिस्सा सड़क पर आ गया, जिससे नगर पंचायत को नाली बनाने में दिक्कत हो रही थी. इसलिए कुलदीप पांडे ने खुद ही सड़क खोदकर नाली बना दी. जब नगर पंचायत के अधिकारियों और पदाधिकारियों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने इस घटना पर संज्ञान लिया और कुलदीप पांडे को नोटिस जारी कर अपना अतिक्रमण हटाने को कहा, लेकिन उसने इसे नजरअंदाज कर दिया. जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी. नगर पंचायत एक्शन मोड में आई और बुलडोजर चलाकर नाली को तोड़ दिया और नागरिकों के लिए रास्ता खोल दिया गया. ग्रामीणों ने नगर पंचायत आभार दिया. अतिक्रमण हटाते समय नगर पंचायत सड़क अर्जुन मुख्याधिकारी हलमारे, नगराध्यक्ष तेजराम मडावी, कर व प्रशासनिक अधिकारी निहाल नायकवडी, नगर पंचायत अभियंता राजीव जाधव और पार्षद उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments