Thursday, October 24, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedअनेक गांवों में बेकाम साबित हुई हर घर नल योजना

अनेक गांवों में बेकाम साबित हुई हर घर नल योजना

पानी की समस्या से जूझ रहे गांव

गोंदिया : गोरेगांव तहसील मे इन दिनों अनेक गांव पानी जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं यहां दिनों दिन बढ़ते हुए तापमान से जलस्तर में लगातार गिरावट आ रही है ऐसे में गांव में स्थित कुएं और बोरवेल भी सूखने लगे हैं साथ ही नल योजना के कुवों में भी इसका असर होने लगा है यहां नियोजन के अभाव में प्रशासन की हर घर नल योजना भी बेकाम साबित हो रही है यहां आने वाले दिनों में अनेक गांव को जल संकट जैसी परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है जिसके चलते स्थानिक प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री हर घर नल जल योजना मिशन के तहत गोरेगांव तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में गांव गांव में हजारों की संख्या में नल कनेक्शन बांटे गए परंतु यहां अनेक गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो नहीं होने से यह योजना फेल साबित हो रही है यहां तहसील के ग्राम मुंडीपार यह देखा जा सकता है हाल ही में ग्राम पंचायत द्वारा हर घर नल योजना के तहत 1100 नल कनेक्शन बांटे गए परंतु कनेक्शन अनुसार पानी टंकी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने से यहां पानी की पूर्ति नहीं के बराबर है इस गांव में दो दो पानी टंकी उपलब्ध है जिसमें एक टंकी 7,500 लीटर क्षमता की है तो वहीं दूसरी टंकी 10,000 लीटर क्षमता वाली है परंतु इस गांव की जनसंख्या 3000 के करीब है जिसके चलते इन दोनों टंकी के पानी से गांव में पानी की पूर्ति नहीं हो रही है परंतु इस विषय पर स्थानिक ग्राम पंचायत में ध्यान नहीं दिया है यहां हजारों की संख्या में नल कनेक्शन बांटे जरूर गये है परंतु पानी के अभाव में बेकाम साबित हो रहे हैं इस गांव में पानी की समस्या एक गंभीर समस्या बनी हुई है।

पलखेडा,कलपाथरी, डव्वा,गनखैरा में भी पानी की समस्या निर्माण…
तहसील के ग्राम पलखेडा, कलपाथरी डव्वा गनखैरा में भी पानी की समस्या निर्माण हो गई है कहीं नल योजना में खामियां तो कहीं रबी फसलों से जल स्तर के कमी से यह गांव जूझ रहे हैं यहां ग्राम पलखेडा में नल योजना के लिए विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं है जिसमें वोल्टेज की कमी से टंकी में पानी नहीं पहुंच पा रहा है ऐसे स्थिति में ग्रामीणों को 1 दिन बाद ही पानी मिल पा रहा है जिसमें आने वाले दिनों में परिस्थिति और बिगड़ सकती है यहां पिछले वर्ष हि ग्राम वासियों ने जल संकट जैसी परिस्थिति का सामना किया है जिसमें परखेडा वासियों को 1 किलोमीटर दूरी तय कर पानी लाना पड़ रहा था ग्राम पंचायत द्वारा महावितरण से नल योजना के लिए सेपरेट विद्युत ट्रांसफार्मर की मांग अनेकों बार कि गई थी परंतु महावितरण का इस विषय पर कोई ध्यान नहीं है यहां इस गांव के पड़ोसी गांव कलपाथरी में भी पानी को लेकर समस्या गंभीर बनी हुई है यहां अनेक वर्षों से ग्रामीण जल संकट जैसी परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं इस गांव में भी नल योजना काम नहीं आ रही है जिसमें स्कूल में स्थित बोरवेल वर्षों से ग्रामीणों की प्यास बुझा रही है।

डव्वा ,गनखैरा में रबी की फसलें बन रही कारण…
तहसील के ग्राम डव्वा सटवा गनखैरा सिलेगांव क्षेत्र में बड़ी मात्रा में रबी की फसलें लगाई जाती है यहां फरवरी माह में ही गांव में स्थित बोरवेल व कुएं सूखने लगते हैं यहां ग्राम डव्वा तो में नल योजना से आधे गांव को पानी मिल रहा है तो आधा गांव प्यासा है यहां कार्य नियोजन की कमी से प्रभाग 2 व 3 में पानी नहीं पहुंच पाता है साथ ही रबी की फसलों से वोल्टेज की कमी से ग्राम डव्वा वर्षों से जूझ रहा है यहां वोल्टेज की कमी से घरों में स्थित समर्सिबल पंप भी शुरू नहीं हो पाते हैं यहां महावितरण साथ ही स्थानीय ग्राम पंचायत इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं है साथ ही ग्राम गणखैरा में भी पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है जिसमें आने वाले दिनों में समस्या दूर करने ग्राम पंचायत प्रयास में लगी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
http://panchyatkhabar.com/wp-content/uploads/2023/03/ad1-e1679401545250.jpg

Most Popular

Recent Comments