वंचित आघाड़ी ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
गोंदिया : राज्य में जाति व धर्म के नाम पर गरीब व दलितों पर अन्याय-अत्याचार किए जा रहे हैं. ऐसे घृणित कार्य करने वाले अत्याचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएं. इस तरह मांग का पत्र राज्य के मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश के कामध्यम से वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से भिजवाया गया है. मांग में कहा गया है कि नांदेड जिले के बोढ़ार ग्राम के युवा आघाड़ी के अध्यक्ष भालेराव की हत्या की, एसआईटी के माध्यम से जांच करें. हदगांव तहसील के वाड़की में मातंग समाज की बस्ती पर हमला कर उनके साथ मारपीट की गई. लातुर जिले के रेनापुर में साहूकार ने वसूली के नाम पर कर्जदार के आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर रॉड से हमला किया गया. मुंबई के सावित्रीबाई फुले छात्रावास में 19 वर्षीय युवती पर अत्याचार कर उसकी हत्या की गई है. इन मामलों की जांच उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जाए. मांगों का पत्र सौंपते समय वंचित बहुजन आघाड़ी के जिलाध्यक्ष सतीश बंसोड, राजु राहुलकर, एस.डी. महाजन, वाय.एम. तागडे, विनोद मेश्राम, किरण फुले, प्रफुल लांजेवार, हेमंत बडोले, प्रफुल शहारे, सुरेखा मेश्राम, किशोर तागडे, दुर्गा शिंदे आदि उपस्थित थे.
अन्याय-अत्याचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें
RELATED ARTICLES