रामनगर अपराध शाखा की कार्रवाई
गोंदिया. गोंदिया में दिवाली के दिन रेलटोली परिसर के गुजराती स्कूल के सामने दोपहिया वाहन को कट मारने को लेकर हुए विवाद में 3 आरोपियों ने अर्पित उर्फ बाबू उके की हत्या कर दी थी. इस मामले में रामनगर अपराध शाखा ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम कुडवा निवासी हर्ष छविंद्र वाघमारे, डब्लिंग कॉलोनी निवासी अंकज सोहनलाल राणे व रेलवे स्टेशन के आगे रेलटोली निवासी प्रविण सुनील मुटकुरे बताया गया है.
दिवाली के दिन 12 नवंबर की रात करीब 11.30 बजे आंबाटोली निवासी अर्पित उर्फ बाबू ओमप्रकाश उके (23) अपने दोस्त राहुल डहाट के साथ मोटरसाइकिल से पाल चौक से गुरुद्वारा रोड़ से जा रहा था. तभी ट्रिपल सीटर बाइक पर आ रहे आरोपियों ने उसके बाइक को कट मार दिया. जिससे उनके बीच विवाद शुरू हो गया. इसी विवाद में तीनों ने मिलकर अर्पित उर्फ बाबू ओमप्रकाश उके पर धारदार हथियार से वार किया. जिसमें अर्पित की मौत हो गई. पीड़ित परिवार की शिकायत पर तीन फरार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकरी सुनी ताजने ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले को फरार आरोपियों की तत्काल तलाश कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस अधिकारी, अंमलदारों को मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों को 24 घंटे के अंदर तलाश कर गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक राजू बस्तावडे, हवलदार राजेश भुरे, सुनीलसिंह चव्हाण, जावेद पठाण, छत्रपाल फुलबांधे, आशिष अग्निहोत्री, पुलिस नायक बालकृष्ण राऊत, सिपाही कपील नागपुरे ने की है.
अर्पित हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES